आखिर Chhath Puja पर क्यों करते हैं बांस के सूप का इस्तेमाल, जानें इसका महत्व
Telangana Exit Poll तेलंगाना में मतदान समाप्त होते ही पांच राज्यों में चुनाव संपन्न हो गए हैं. ऐसे में तमाम सर्वे एजेंसियों के सर्वे आना शुरू हो गए. पांच राज्यों में किसकी सरकार बनेगी. इसके लिए एग्जिट पोल आना शुरू हो गए हैं. बता दें कि सभी राज्यों में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं तेलंगाना में किसकी सरकार बनेगी, इसके लिए भी एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. यहां पर कांग्रेस और केसीआर की पार्टी बीआरएस में कड़ी है. हालांकि बीजेपी ने भी इस बार प्रदेश में खूब चुनाव प्रचार किया था.
हम आपको कई एजेंसियों के नतीजों के मुताबिक बताएंगे कि तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस को कितनी सीट मिल रही हैं और किसकी सरकार बन सकती है. इसके अलावा हम मिजोरम के नतीजों के बारे में भी बताएंगे कि यहां किसकी सरकार बन सकती है.
इंडिया टीवी सीएनएक्स की मानें की तो यहां कांग्रेस को बहुमत का आंकड़ा पार करती हुई दिख रही है. हालांकि केसीआर की पार्टी में ज्यादा पीछे नहीं है. वह कांग्रेसक को कड़ी टक्कर दे रही है. बीआरएस को यहां 31 से 47 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस को 63 से 79 सीट मिल सकती हैं. इसके बीजेपी ने 2 से 4 और औवेसी की पार्टी AIMIM 5 से 7 सीट जीत सकती है. बता दें कि प्रदेश में 119 विधानसभा सीटें हैं. बहुमत के आंकड़े को छूने के लिए 59 सीटें जीतने की जरुरत होगी. इस हिसाब से कांग्रेस की सरकार बन सकती है.
बीआरएस- 31 से 47
कांग्रेस – 63 से 79
BJP- 02 से 04
AIMIM – 5 से 7
अन्य- 1 से 5
जन की बात सर्वे एजेंसी के मुताबिक भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. यहां कांग्रेस को 48 से 64 सीट मिल रही हैं. यहां कांग्रेस को बहुमत मिलने की आसार हैं. वहीं बीआरएस को 45 से 55 औवेसी की पार्टी AIMIM को 4 से 7 सीट और बीजेपी को 7 से 13 सीट मिल सकती है.
BRS- 45-55
CONGRESS 48-64
AIMMIM- 4-7
BJP – 7 – 13
न्यूज 24 टूडे चाणक्य के मुताबिक, प्रदेश में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार कर रही है. यहां बीआरआस को 33 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं बीजेपी को 7 को AIMIM को शून्य सीट मिल रही हैं.
BRS – 33
CONGRESS- 71+
BJP- 7
AIMIM- 0
रिपब्लिक टीवी का सर्वे के मुताबिक, प्रदेश में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर रही है. उसे 58-68 सीट मिल रही हैं.
BRS – 46-56
CONGRESS- 58-68
BJP- 4- 9
AIMIM- 5 -7
BRS- 48-58
CONG – 49-59
BJP- 5 -10
AIMIM- 6-8
जन की बात सर्वों के मुताबिक, यहां पर मिज़ो नेशनल फ्रंट को 14 सीट मिल सकती हैं. वहीं ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट को सबसे ज्यादा 15 से 25 सीट मिल सकती हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 5 से 9 तो बीजेपी को 0 से 2 सीट मिल सकती हैं.
MNF – 10-14
INC- 5-9
ZPM- 15-25
BJP0- 2
OTH- 0
हालांकि एबीपी न्यूज सी वोटर के हिसाब से यहां सबसे ज्यादा सीटें मिज़ो नेशनल फ्रंट को मिल रही हैं. उसे 15 से 21 सीटें, ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट को 12 से 18 सीट, कांग्रेस को 2 से 8 और बीजेपी का खाता नहीं खुल रहा है.
MNF – 15-21
INC- 2-8
ZPM- 2-18
BJP 0- 2
OTH- 0-5
पीठ ने अपने फैसले में कहा कि हर निजी संपत्ति को सामुदायिक संपत्ति नहीं कह…
उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ रहे लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम…
Samosa Caucus Club: 'समोसा' एक लोकप्रिय भारतीय स्नैक है. यह शब्द 2018 के आसपास राजा…
Maharashtra Assembly Elections 2024: संजय राउत ने कहा कि रश्मि शुक्ला को पुलिस डीजीपी बनाना…
मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे शाही ईदगाह मस्जिद परिसर को लेकर भूमि विवाद…
Rahul Gandhi Raebareli visit: रायबरेली आते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुरुवा मंदिर में…