Bharat Express

Pahalgam Terror Attack: PM मोदी बोले- आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अटल, गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा; शाह पहलगाम रवाना

Terror Attack on Tourists in Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आज भीषण आतंकी हमला हुआ. पीएम मोदी और अमित शाह ने की घटना की निंदा, गुनहगारों के विरुद्ध बड़े एक्‍शन की तैयारी. शाह तत्‍काल श्रीनगर रवाना हुए.

Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर को भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों को निशाना बनाया गया. हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कई महिलाओं को भी गोलियां लगीं. दो दर्जन लोगों की मौत होने की आशंका है. अभी तक एक मृतक की पहचान हो चुकी है, वहीं 12 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. यह घटना बायसारन के निकट हुई, जो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.

हमले के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला एवं अन्य राजनेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की है.

अमित शाह BSF के विशेष हेलिकॉप्टर से श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं. उनके साथ IB चीफ और गृह सचिव भी साथ गए हैं. वहां पहुंचकर गृह मंत्री हाई लेवल मीटिंग करेंगे, जिसमें सीएम अब्दुल्ला और टॉप सुरक्षा अधिकारी भी शामिल होंगे.

घायलों की सूची जारी, कई राज्यों से पहुंचे थे लोग

हमले में घायल लोगों की सूची जारी कर दी गई है, जिनमें विभिन्न राज्यों के पर्यटक शामिल हैं:

  • वीणो भट्ट – गुजरात
  • माणिक पाटिल
  • रिनो पांडे
  • एस. बालाचंद्रु – महाराष्ट्र
  • डॉ. परमेश्वर
  • अभिजावन राव – कर्नाटक
  • संत्रु – तमिलनाडु
  • शशि कुमारी – ओडिशा

terrorist-attack-in-pahalgam-tourists

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया:

“मैं पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस जघन्य अपराध के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आतंक के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया और गृह मंत्री से आवश्यक कार्रवाई करने को कहा.

PM Modi

बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने तुरंत प्रधानमंत्री को घटना की जानकारी दी और सुरक्षा एजेंसियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. उन्होंने 8 बजे श्रीनगर पहुंचने की पुष्टि की और पहलगाम दौरे की योजना बनाई. पीएम मोदी आज ही सउदी अरब की यात्रा पर गए हैं.

सियासी प्रतिक्रियाएं: विपक्ष ने उठाए सवाल

विपक्ष के नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से जवाबदेही की मांग की.

राहुल गांधी ने कहा:


“सरकार को अब जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों की जगह ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.”

प्रियंका गांधी वाड्रा:


“यह हमला मानवता के खिलाफ अपराध है. निहत्थे नागरिकों पर हमला अस्वीकार्य है. सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए.”

स्थानीय प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

घटना के बाद कश्मीर के आईजीपी वी.के. बिर्डी और जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अतुल डुल्लू ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया.

terrorist

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए हमले की निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्होंने अपनी सहयोगी सकीना इतू से घायलों के लिए अस्पताल में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें गृह सचिव, आईबी चीफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी और सेना के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में आतंकियों की तलाश और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई.

यह हमला देश की सुरक्षा को चुनौती देने की कोशिश है लेकिन एक बार फिर पूरे देश ने एकजुट होकर आतंक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. राजनीतिक दलों, आम नागरिकों और सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया इस बात की पुष्टि करती है कि आतंक को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़िए: पहलगाम में आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर दागी गोलियां, एक की मौत, सात घायल



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read