
Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर को भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों को निशाना बनाया गया. हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कई महिलाओं को भी गोलियां लगीं. दो दर्जन लोगों की मौत होने की आशंका है. अभी तक एक मृतक की पहचान हो चुकी है, वहीं 12 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. यह घटना बायसारन के निकट हुई, जो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.
हमले के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
I strongly condemn the terror attack in Pahalgam, Jammu and Kashmir. Condolences to those who have lost their loved ones. I pray that the injured recover at the earliest. All possible assistance is being provided to those affected.
Those behind this heinous act will be brought…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2025
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला एवं अन्य राजनेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की है.
अमित शाह BSF के विशेष हेलिकॉप्टर से श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं. उनके साथ IB चीफ और गृह सचिव भी साथ गए हैं. वहां पहुंचकर गृह मंत्री हाई लेवल मीटिंग करेंगे, जिसमें सीएम अब्दुल्ला और टॉप सुरक्षा अधिकारी भी शामिल होंगे.
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah departs from his residence as he leaves for Srinagar in the wake of #PahalgamTerrorAttack https://t.co/2PAybc6FQs pic.twitter.com/VvmD9g1gOs
— ANI (@ANI) April 22, 2025
“The terrorist attack on tourists in Pahalgam of Jammu and Kashmir is shocking and painful. It is a dastardly and inhuman act which must be condemned unequivocally. Attacking innocent citizens, in this case tourists, is utterly appalling and unpardonable. My heartfelt… pic.twitter.com/N9lVhPQWZr
— ANI (@ANI) April 22, 2025
घायलों की सूची जारी, कई राज्यों से पहुंचे थे लोग
हमले में घायल लोगों की सूची जारी कर दी गई है, जिनमें विभिन्न राज्यों के पर्यटक शामिल हैं:
- वीणो भट्ट – गुजरात
- माणिक पाटिल
- रिनो पांडे
- एस. बालाचंद्रु – महाराष्ट्र
- डॉ. परमेश्वर
- अभिजावन राव – कर्नाटक
- संत्रु – तमिलनाडु
- शशि कुमारी – ओडिशा
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया:
“मैं पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस जघन्य अपराध के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आतंक के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया और गृह मंत्री से आवश्यक कार्रवाई करने को कहा.
बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने तुरंत प्रधानमंत्री को घटना की जानकारी दी और सुरक्षा एजेंसियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. उन्होंने 8 बजे श्रीनगर पहुंचने की पुष्टि की और पहलगाम दौरे की योजना बनाई. पीएम मोदी आज ही सउदी अरब की यात्रा पर गए हैं.
#WATCH | Delhi | Union Home Minister Amit Shah and J&K LG Manoj Sinha depart for Srinagar in the wake of the Pahalgam terrorist attack on tourists pic.twitter.com/k2VMqAcPbF
— ANI (@ANI) April 22, 2025
#WATCH | Terrorist attack on tourists reported in Jammu & Kashmir’s Pahalgam; Security Forces mobilised. Further details awaited.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/z8g7rQeiUD
— ANI (@ANI) April 22, 2025
#WATCH | On Pahalgam terror attack, LoP J&K Assembly and BJP MLA Sunil Sharma says, ” For the last one year, Pakistan has been trying to create disturbance in India. A media report showed a woman saying that the terrorists first asked the names of those they attacked. This is how… pic.twitter.com/QpuHy3UDk8
— ANI (@ANI) April 22, 2025
सियासी प्रतिक्रियाएं: विपक्ष ने उठाए सवाल
विपक्ष के नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से जवाबदेही की मांग की.
राहुल गांधी ने कहा:
“सरकार को अब जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों की जगह ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.”
प्रियंका गांधी वाड्रा:
“यह हमला मानवता के खिलाफ अपराध है. निहत्थे नागरिकों पर हमला अस्वीकार्य है. सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए.”
स्थानीय प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
घटना के बाद कश्मीर के आईजीपी वी.के. बिर्डी और जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अतुल डुल्लू ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए हमले की निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्होंने अपनी सहयोगी सकीना इतू से घायलों के लिए अस्पताल में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.
I’m shocked beyond belief. This attack on our visitors is an abomination. The perpetrators of this attack are animals, inhuman & worthy of contempt. No words of condemnation are enough. I send my sympathies to the families of the deceased. I’ve spoken to my colleague @sakinaitoo…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 22, 2025
#WATCH | Terrorists attack tourists in Pahalgam | Srinagar, J&K | PDP leader Iltija Mufti says, “I am short of words for what has happened. My head hangs in shame today; such acts have no place in society. Terrorist attack in a tourist hub like Baisaran, where security forces are… pic.twitter.com/SQphgWgvIX
— ANI (@ANI) April 22, 2025
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें गृह सचिव, आईबी चीफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी और सेना के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में आतंकियों की तलाश और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई.
#WATCH | J&K | A tourist in shock and grief as terrorists target tourists in J&K’s Pahalgam pic.twitter.com/9nMyntE5h8
— ANI (@ANI) April 22, 2025
यह हमला देश की सुरक्षा को चुनौती देने की कोशिश है लेकिन एक बार फिर पूरे देश ने एकजुट होकर आतंक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. राजनीतिक दलों, आम नागरिकों और सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया इस बात की पुष्टि करती है कि आतंक को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
EAM Dr S Jaishankar tweets, “Condemn the cowardly terror attack in Pahalgam. Our thoughts are with the families of the victims. Pray for the speedy recovery of the injured.” pic.twitter.com/O4fCV7rk2p
— ANI (@ANI) April 22, 2025
#WATCH | Jammu | Pahalgam terror attack on tourists | CPI(M) leader Mohamad Yousuf Tarigami says, “Those who were involved in this shameful act cannot be our friends… Where will the people of Jammu and Kashmir who depend on tourism go?… Attacking those who come here as guests… pic.twitter.com/QgbOSCSvCf
— ANI (@ANI) April 22, 2025
#WATCH | Delhi | On the Pahalgam terror attack on tourists, Congress leader Deepender Singh Hooda says, “We strongly condemn this terror attack. I pray to god for the speedy recovery of the injured…We pray to God that no one loses their life…Terrorist incidents have been… pic.twitter.com/JPARCJdUPv
— ANI (@ANI) April 22, 2025
यह भी पढ़िए: पहलगाम में आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर दागी गोलियां, एक की मौत, सात घायल
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.