विश्व पुस्तक मेले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएमडी उपेन्द्र राय
दिल्ली के प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक फेयर का आयोजन किया जा रहा है. 10 फरवरी से शुरू हुआ विश्व पुस्तक मेला 18 फरवरी तक चलेगा. इसी बीच आज यानी कि 11 फरवरी को सीईओ स्पीक ऑफ फोरम ऑफ पब्लिशिंग का ग्यारहवां संस्करण होटल अंबेडकर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय भी शामिल हुए. इसके अलावा मिलिंद सुधाकर मराठे ,राज्य मंत्री सुभाष सरकार , एनबीटी के डायरेक्टर युवराज मलिक भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम का शुभारंभ मिलिंद सुधाकर मराठे के संबोधन के साथ हुआ. उन्होंने कहा कि एनबीटी लगातार पुस्तकों को प्रमोट कर रहा है. बुक कल्चर को कैसे प्रमोट किया जाए इस पर चर्चा होती है. एआई की चुनौतियों पर भी उन्होंने विस्तार से बात की.
बता दें कि दिल्ली विश्व पुस्तक मेले की गेस्ट ऑफ ऑनर कंट्री सऊदी अरब का डेलीगेट्स भी इसमें शामिल हुआ. इस अवसर पर राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष सरकार ने विभिन्न देशों के राजदूतों, नेशनल बुक ट्रस्ट के चेयरमैन मिलिंद सुधाकर मराठे और भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय सहित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.
इस दौरान डॉक्टर सुभाष ने एआई की चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए. बाद में कार्यक्रम में एनबीटी के डायरेक्टर युवराज मलिक ने भी अपने विचार रखे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.