Bharat Express

सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी नागरिक, मुंबई पुलिस ने जुटाए सबूत

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में जानलेवा हमले की कोशिश के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेशी नागरिक होने के सबूत जुटा लिए हैं.

Saif Ali khan

Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में जानलेवा हमले की कोशिश के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेशी नागरिक होने के सबूत जुटा लिए हैं. पुलिस को उसका बांग्लादेशी आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला है, जिसमें उसका नाम शरीफुल इस्लाम और पिता का नाम मोहम्मद रुहुल अमीन दर्ज है. उसकी उम्र 31 साल बताई गई है.

Bangladesh Driving License

मुंबई पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार किया. वह अपना नाम बदलकर विजय दास के नाम से मुंबई में अवैध रूप से रह रहा था. आरोपी बांग्लादेश के बरिशाल शहर का निवासी है और पिछले पांच महीनों से मुंबई में हाउसकीपिंग एजेंसी से जुड़े छोटे-मोटे काम कर रहा था.

Bangladesh ID card

पुलिस के अनुसार, आरोपी सात महीने पहले दावकी नदी पार कर अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था. उसने पहले कुछ हफ्ते पश्चिम बंगाल में बिताए और फिर नौकरी की तलाश में मुंबई आ गया. उसने एक स्थानीय व्यक्ति के आधार कार्ड का उपयोग कर सिम कार्ड लिया, जो खुकुमोनी जहांगीर सेखा के नाम पर पंजीकृत है.

कैसे हुई हमले की घटना

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने बांद्रा स्थित सैफ अली खान के फ्लैट तक पहुंचने के लिए सतगुरु शरण इमारत की बाउंड्री वॉल फांदी. घटना के समय सिक्योरिटी गार्ड सो रहे थे. आरोपी मुख्य प्रवेश द्वार से इमारत में घुसा और शोर से बचने के लिए अपने जूते उतार दिए और फोन बंद कर दिया. इमारत के गलियारे में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था, जिससे आरोपी ने इस स्थिति का फायदा उठाया.

चल रही है फॉरेंसिक जांच

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी से जुड़े मोबाइल फोन, कपड़े, और सीसीटीवी फुटेज जैसे सबूत जब्त किए हैं. इनकी फॉरेंसिक जांच के लिए कलिना स्थित फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के विभिन्न विभाग जैसे डीएनए, बायोलॉजी, साइबर और फुटप्रिंट्स की मदद ली जा रही है.

भाषाई समस्या से जांच में व्यवधान की स्थिति

पूछताछ के दौरान आरोपी के बांग्लादेशी लहजे के कारण पुलिस को भाषाई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद पुलिस ने आरोपी को क्राइम सीन पर ले जाकर घटना की रीक्रिएशन कराई, ताकि हमले की प्रकृति का पता लगाया जा सके.

आरोपी को किसी बाहरी लोगों से मिलने की अनुमति नहीं

आरोपी को फिलहाल बांद्रा या सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के लॉकअप में रखा गया है. किसी बाहरी व्यक्ति को उससे मिलने की अनुमति नहीं है. पुलिस की जांच जारी है और आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है.


इसे भी पढ़ें- सैफ अली खान हमला: आरोपी के वकील बोले, बांग्लादेशी बताने के पुलिस दावे झूठे, 7 साल से मुंबई में रह रहा है


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read