शव यात्रा के दौरान ‘राम नाम सत्य है’ क्यों बोलते हैं? यहां जाने इसका महत्त्व
By निहारिका गुप्ता
High Court on Punjab Police: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Hariyana High Court) ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के फरार होने पर पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है. उच्च न्यायालय ने इस मामले में पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. इस बीच कोर्ट ने इसके लिए इंटेलिजेंस एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया. कोर्ट ने कहा कि अमृतपाल का फरार होना इंटिलेसिजेंस की बड़ी नाकामी है.
कोर्ट ने कहा, “आपके पास 80,000 सुरक्षाकर्मी हैं. ऐसे में अमृतपाल सिंह कैसे फरार हो गया? यह राज्य पुलिस की इंटेलिजेंस की बड़ी नाकामी है.” गौरतलब है कि पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह के साथ-साथ उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के नेताओं और सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी है.
शनिवार को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ गिरफ्तारी का विशेष अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अमृतपाल के 78 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, अमृतपाल भागने में सफल रहा है. शनिवार से पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन लुक्का-छिप्पी का खेल जारी है.
अमृतपाल पहले दुबई में रहता था और पिछले साल ही उसका वर्चस्व पंजाब में देखने को मिला. इस दौरान उसने अपनी इमेज बिल्कुल ही खालिस्तानी (Khalistan) और अलगाववादी नेता जनरैल सिंह भिंडरावाले की तरह बनाया. अलगाववाद को अमृतपाल ने उसी तरह से हवा देनी शुरू की जैसे 80 के दशक में भिंडरावाले ने दी थी. लिहाजा, उसकी तक़रीरों को सुनकर उसे ‘भिंडरावाले 2.O’की संज्ञा दी जा रही है.
पिछले दिनों जब अमृतपाल ने अमृतसर (AmritSar) के अजनाला (Ajnala) में पुलिस थाने पर अपने समर्थकों के साथ कब्जा किया और पुलिस को खुलेआम चुनौती दी तब सभी के कान खड़े हुए. इतना ही नहीं पिछले एक महीने के दौरान इसने कई बड़ी हस्तियों को धमकी भी दी. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह का पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और भगवंत मान का पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की तरह हश्र करने की बात कही थी. गौरतलब है कि इन दोनों नेताओं का खालिस्तानी आतंकियों ने हत्या कर दी थी.
राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत, किसानों के लिए जैविक खेती की आसान उपलब्धता सुनिश्चित…
Indian Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में…
Kia India CKD Exports: किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, “हमारा…
जम्मू-कश्मीर अपने स्वयं के संविधान और ध्वज के साथ संचालित होता था, जहां सरकार के…
2024-25 के पहले सात महीनों में भारत में आईफोन का उत्पादन 10 अरब डॉलर को…
मारुति सुज़ुकी ने 1986 में भारत से वाहनों का निर्यात शुरू किया था. 500 कारों…