देश

Amritpal Singh: 80,000 सुरक्षाकर्मी थे, फिर अमृतपाल सिंह कैसे फरार हो गया? पंजाब पुलिस को हाईकोर्ट की फटकार

High Court on Punjab Police: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Hariyana High Court) ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के फरार होने पर पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है. उच्च न्यायालय ने इस मामले में पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. इस बीच कोर्ट ने इसके लिए इंटेलिजेंस एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया. कोर्ट ने कहा कि अमृतपाल का फरार होना इंटिलेसिजेंस की बड़ी नाकामी है.

कोर्ट ने कहा, “आपके पास 80,000 सुरक्षाकर्मी हैं. ऐसे में अमृतपाल सिंह कैसे फरार हो गया? यह राज्य पुलिस की इंटेलिजेंस की बड़ी नाकामी है.” गौरतलब है कि पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह के साथ-साथ उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के नेताओं और सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी है.

अमृतपाल को पकड़ने में पुलिस अभी तक नाकाम

शनिवार को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ गिरफ्तारी का विशेष अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अमृतपाल के 78 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, अमृतपाल भागने में सफल रहा है. शनिवार से पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन लुक्का-छिप्पी का खेल जारी है.

यह भी पढ़ें-   Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश जारी, चाचा को लेकर डिब्रूगढ़ जेल पहुंची पंजाब पुलिस, दो और साथियों पर लगेगा NSA

अमृतपाल को दी जा रही ‘भिंडरावाले 2.O’ की संज्ञा

अमृतपाल पहले दुबई में रहता था और पिछले साल ही उसका वर्चस्व पंजाब में देखने को मिला. इस दौरान उसने अपनी इमेज बिल्कुल ही खालिस्तानी (Khalistan) और अलगाववादी नेता जनरैल सिंह भिंडरावाले की तरह बनाया. अलगाववाद को अमृतपाल ने उसी तरह से हवा देनी शुरू की जैसे 80 के दशक में भिंडरावाले ने दी थी. लिहाजा, उसकी तक़रीरों को सुनकर उसे ‘भिंडरावाले 2.O’की संज्ञा दी जा रही है.

समर्थकों संग अमृतपाल ने पुलिस थाने पर किया था हमला

पिछले दिनों जब अमृतपाल ने अमृतसर (AmritSar) के अजनाला (Ajnala) में पुलिस थाने पर अपने समर्थकों के साथ कब्जा किया और पुलिस को खुलेआम चुनौती दी तब सभी के कान खड़े हुए. इतना ही नहीं पिछले एक महीने के दौरान इसने कई बड़ी हस्तियों को धमकी भी दी. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह का पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और भगवंत मान का पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की तरह हश्र करने की बात कही थी. गौरतलब है कि इन दोनों नेताओं का खालिस्तानी आतंकियों ने हत्या कर दी थी.

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम, 500 से बढ़कर 1.5 लाख पार हुई Startup की संख्या

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, "DPIIT से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की संख्या 2016 में लगभग 500…

2 mins ago

2025 से 2030 के बीच हरित निवेश पांच गुना वृद्धि साथ पहुंचेगा 31 लाख करोड़: Crisil

इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्क्लेव 2025 के दौरान क्रिसिल (Crisil) ने कहा कि भारत में 2025 से…

1 hour ago

Land For Job से संबंधित CBI से जुड़े मामले में राऊज एवेन्यु कोर्ट 30 जनवरी को सुनवाई करेगा

सीबीआई द्वारा दाखिल पूरक आरोप पत्र में कहा गया है कि भोला यादव लालू प्रसाद…

2 hours ago

Patna High Court के चीफ जस्टिस K Vinod Chandran सुप्रीम कोर्ट के जज बने, CJI ने दिलाई शपथ

जस्टिस के विनोद चन्द्रन को लेकर केंद्रीय कानून मंत्रालय की तरफ से सोमवार को अधिसूचना…

2 hours ago