Bharat Express

‘किडनी, लिवर फॉर सेल’- शख्स ने क्यों लगाया घर के बाहर बोर्ड?

Thiruvananthapuram: संतोष ने कहा कि उनकी पत्नी बच्चों के लिए कुछ ट्यूशन क्लास लेती थीं लेकिन कोविड-19 के बाद यह भी बंद हो गया.

kidney liver for sale

बोर्ड लगाने वाला संतोष (फोटो- IANS)

Thiruvananthapuram: ‘किडनी, लिवर फॉर सेल’ –यह पोस्टर तिरुवनंतपुरम के मनाकौड में एक घर के सामने दिखाई दिया. ये देख कर वहां से गुजरने वाले लोग सोचने लगे कि यह या तो प्रैंक है या सरकार को ट्रोल करने के लिए इस तरह की हरकत की गई है. विज्ञापन के साथ दो फोन नंबर भी दिए गए हैं. जब नंबर डायल किए गए तो वे असली निकले. वहीं इसके पीछे हैरान कर देने वाली वजह भी सामने आई है.

बोर्ड लगाने वाला शख्स मानाकौड़ पुथेन रोड का संतोष कुमार है जिसकी उम्र लगभग 50 साल है. संतोष ने कहा कि वह एक फल की दुकान पर काम करता था, जहां बोरी उठाने के दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया. उन्हें इलाज कराना पड़ा, और अब उनके पास पैसे नहीं हैं. वह मानाकौड जंक्शन के पास परिवार की जमीन का एक टुकड़ा बेचना चाहता है. हालांकि, जमीन को लेकर उसके भाई से विवाद चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar: राकेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ़्तार, जस्ट डॉयल से लिया था नम्बर

मुश्किलों से जूझ रहा परिवार

उसके भाई ने मीडियाकर्मियों को बताया कि संपत्ति उनकी मां के नाम पर थी जो अब संतोष सहित छह भाई-बहनों के नाम पर है. संतोष ने कहा कि उनकी पत्नी बच्चों के लिए कुछ ट्यूशन क्लास लेती थीं लेकिन कोविड-19 के बाद यह भी बंद हो गया. ऐसे कठिन हालात में परिवार ने कहा कि उनके पास अपने महत्वपूर्ण अंगों को बेचने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है.

–आईएएनएस

Bharat Express Live

Also Read