Bharat Express

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में स्थापित होगी रामलला की इस रंग की मूर्ति, जानें क्या है इस प्रतिमा की खासियत

Ramlala Pran Pratishtha: चंपत राय ने बताया कि, ‘अगर पैर की उंगली से विचार करें तो आंख की भौं यानि ललाट तक यह मूर्ति चार फीट, 3 इंच की प्रतिमा है, लगभग 51 इंच ऊँची है इसके ऊपर थोड़ा मस्तक, थोड़ा मुकुट, थोड़ा आभामंडल हैं.

रामलला

Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी तेज गति से आगे बढ़ रही है. 22 जनवरी को मंदिर उद्घाटन के साथ ही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भी होनी है. 16 जनवरी से ही प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अनुष्ठान शुरू हो जाएगा. अब कार्यक्रम में दिन भी कम ही रह गए हैं. ऐसे में गर्भ गृह में स्थापित की जाने वाली मूर्ति का भी चयन कर लिया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मूर्ति को लेकर जानकारी दी है कि, श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित होगी, वह श्यामल रंग की होगी.

मूर्ती को लेकर चंपत राय ने विस्तार से बताया कि गर्भ गृह में विराजमान करने के लिए रामलला की तीन मूर्तियां बनाई जा रही थी, जिसमें एक का चुनाव कर लिया गया है और दो अन्य मूर्तियों को मंदिर के ही अलग-अलग स्थानों पर विराजमान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतिमा तैयार हो गई है, जिसमें देवत्व यानि भगवान का अवतार है विष्णु का अवतार है. एक राजा का बेटा भी है तो राज पुत्र है, देवत्व है लेकिन वह 5 वर्ष का बालक है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि सभी मूर्तियां हमारे पास रहेगी सब ने बड़ी तन्मयता से काम किया है. सबका सम्मान होगा.

ये भी  पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir:अयोध्या पर इस तरह रखी जाएगी पैनी नजर, देखें पूरा सिक्योरिटी प्लान, रेड और येलो जोन में तैनात रहेंगे 25 हजार से अधिक जवान

ये है मूर्ति की विशेषता

इसी के साथ चंपत राय ने आगे बताया कि ‘अगर पैर की उंगली से विचार करें तो आंख की भौं यानि ललाट तक यह मूर्ति चार फीट, 3 इंच की प्रतिमा है, लगभग 51 इंच ऊँची है इसके ऊपर थोड़ा मस्तक, थोड़ा मुकुट, थोड़ा आभामंडल हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि, पूजा विधि 16 जनवरी से प्रारंभ होगी मूर्ति गर्भ ग्रह में अपने आसन पर 18 तारीख को दोपहर तक स्थापित कर दी जाएगी. उन्होने बताया कि मूर्ति लगभग डेढ़ टन की मूर्ति है. एकदम पत्थर है,  श्यामल है. विशेषता यह रखी गई है कि अगर जल से स्नान हो, दुग्ध से स्नान हो तो पत्थर पर कोई प्रभाव न पड़े.

ram mandir

कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

बता दें कि 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. इसी के साथ ही बड़ी संख्या में वीवीआईपी और साधु संत भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की जा रही है. पूरी अयोध्या को रेड और यलो जोन में बांटकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं. इस पूरे सिक्योरिटी प्लान में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं. राम मंदिर की सुरक्षा अब एसटीएफ के हवाले रहेगी. राम मंदिर उद्घाटन के दिन 25 हजार से अधिक जवान पूरे शहर पर पैनी नजर रखेंगे तो वहीं सरयू नदी पर स्नाइपर की पैनी नजर रहेगी. अयोध्या में जो भी पुलिस व जवान तैनात होंगे, वे 22 जनवरी को स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे. इसी के साथ ये भी कहा गया है कि, बहुत जरूरी होने पर ही फोन कर सकेंगे. तो वहीं मंदिर की सुरक्षा के लिए बजट के कारण कोई रुकावट न आए, इसलिए 100 करोड़ रिजर्व किया गया है तो वहीं इस पूरी व्यवस्था पर गृह विभाग खुद नजर रखे हुए है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read