Bharat Express

अब का गोड़वा जोड़े पड़ी का? Twitter ने हटाया ब्लू टिक तो अमिताभ बच्चन ने कुछ इस अंदाज में लगाई अर्जी

Twitter Blue Tick: इस बार ट्विटर ने 20 अप्रैल से लेगेसी ब्लू टिक मार्क यानी वेरिफाई अकाउंट से हटा लिया गया है. इसके लिए अब पेमेंट देना होगा.

Amitabh Bachhan

अमिताभ बच्चन

Twitter Blue Tick: ऐलन मस्क जब से ट्विटर के मालिक बने हैं तब से ट्विटर में आए दिन कोई न कोई बदलाव होता आया है. कभी ट्विटर अपने लोगो को लेकर चर्चा में रहता है तो कभी ब्लू टिक के पेड वर्जन के कारण. लेकिन इस बार ट्विटर ने 20 अप्रैल से लेगेसी ब्लू टिक मार्क यानी वेरिफाई अकाउंट से हटा लिया गया है. इसके लिए अब पेमेंट देना होगा. वहीं पेमेंट देने वालों के भी ट्विटर एकाउंट से भी यह बैज हट गया है. भारत में भी सलमान से लेकर विराट कोहली और शाहरुख खान के अलावा बिग बी तक इस लिस्ट में शामिल हैं. वहीं अमिताभ बच्चन ने इसे लेकर एक चुटीला ट्विट भी किया है, जिसके बाद लोगों के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

क्या किया है अमिताभ ने ट्विट

अमिताभ ने अपने इस ट्विट में लिखा है कि ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम …  तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ  तो वापस लगाय दें भैया ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं- Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम. अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??

क्या कहे बच्चन साहब

फैंस अमिताभ के इस ट्विट के बाद मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैंस ने कहा है कि बच्चन साहेब उ अंग्रेज हौ केहू क नाही सूनत हौ, दुइ-तीन दिन त इंतेज़ार करईबै करी. वहीं एक फैंस ने कहा है कि क्या कहे बच्चन साहब, ऐलन मस्क का क्या किया जाए. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि सर रउरा ट्विटर पर ब्लूटिक के जरूरत नइखे. रउरा खुदे एगो ब्लूटिक हईं. जेकरा सोझा कवनो हैसियत नइखे! वहीं एक यूजर ने तो यहां तक कह डाला है कि मेरा ब्लू टिक ले लो. इसके अलावा एक यूजर ने उन्हीं की फिल्म की डायलॉग लिख डाला कि सर यहां आपको लाइन में लगना पड़ेगा, यहां ये वाला हिसाब नही होगा की आप जहां खड़े हो जाएं लाइन वही से शुरू हो जाए.

इसे भी पढ़ें: Atiq-Ahsraf Shot Dead: ‘चुनावी गुंडा टैक्स’ वसूलता था माफिया अतीक अहमद, जारी करता था सफेद-गुलाबी पर्ची, फिर ऐसे कमाता था पैसा…

ब्लू बैज की कीमत

ऐलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद से ही ब्लू बैज के लिए पेड सर्विस शुरु कर दी है. इंडिया में इसका सब्सक्रिप्शन चार्ज 650 रुपये है. वहीं मोबाइल यूजर्स को इसके लिए यह 900 रुपये प्रति महीना की कीमत चुकानी होगी. ब्लू के अलावा लोग अपनी प्रोफाइल पर गोल्डन और ग्रे टिक भी ले सकते हैं.

Bharat Express Live

Also Read