
महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. अपनी पार्टी के कुछ नेताओं के एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने की खबरों के बीच उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर तीखा पलटवार किया है. उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चुनौती दी कि वह शिवसेना (UBT) के सांसदों को तोड़कर दिखाएं.
साथ ही उन्होने कहा कि अगर ‘मर्द की औलाद’ हैं तो ED, CBI, इनकम टैक्स और पुलिस को एक तरफ रख दें और हमारे साथ लड़ें. हम आपको दिखाएंगे कि असली शिवसेना कौन सी है. इतना ही नहीं, उद्धव ने कहा कि आप हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, तो हम आपका सिर तोड़ देंगे. साथ ही ठाकरे ने ये भी कहा कि जिस तरह से विपक्ष को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार विश्वसनीय नहीं लगी, उसी तरह BJP को अपनी जीत विश्वसनीय नहीं लगी.
ये तो ट्रेलर है, पिक्चर तो अभी बाकी है
इससे पहले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने ‘ऑपरेशन टाइगर’ के आरोपों को लेकर कहा था कि शेर की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता, उसके लिए जिगरा होना चाहिए. मेरे काम से सभी नेता प्रभावित होते है और मुझसे मिलते रहते हैं. इसे राजनीतिक रंग का नाम नहीं दिया जाना चाहिए. आगे शिन्दे ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था, तब भी मेरे आवास ‘वर्षा’ के दरवाजे सभी के लिए खुले रहते थे. और आज भी हमारे घर के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ये तो ट्रेलर है, पिक्चर तो अभी बाकी है.
उद्धव गुट के कई नेता हमारी पार्टी में हुए शामिल
शिंदे ने कहा कि भिवंडी, कल्याण और ठाणे जिलों से उद्धव गुट की शिवसेना (UBT) के कई पदाधिकारी आज हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं. लोगों को शिवसेना पर आज भी उतना ही भरोसा है जितना पहले था. हम सुनिश्चित करेंगे कि जो लोग घर पर बैठे हैं, वे घर पर ही रहें. जब वे हारते हैं, तो वे EVM को दोषी ठहराते हैं.
विपक्ष को लगा 440 वॉल्ट का झटका
इतना ही नहीं, शिंदे ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें 440 वॉल्ट का झटका महाराष्ट्र की जनता ने दिया है. उससे वो उभर नहीं पाए हैं. विधानसभा चुनाव में लोगों ने हम पर भरोसा जताया है. लोगों ने उन्हें एक ही झटका मारा है, लेकिन झटका सॉलिड मारा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है: केशव प्रसाद मौर्य
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.