Bharat Express

Union Budget 2024: सीएम धामी ने कहा, विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा बजट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट का जिक्र करते हुए कहा, “पीएम मोदी का हमारे राज्य से काफी लगाव है और उन्होंने पहले भी उत्तराखंड को सौगात दी है.

CM Pushlar Singh Dhami

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी. मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट को लेकर लोकसभा स्पीकर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया आई है. धामी ने कहा कि यह बजट विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्स पर लिखा, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी. बजट का सीधा प्रसारण संसद टीवी पर देखा जा सकता है.”

“बजट में अगले पांच सालों का विजन दिखाई देगा”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट का जिक्र करते हुए कहा, “पीएम मोदी का हमारे राज्य से काफी लगाव है और उन्होंने पहले भी उत्तराखंड को सौगात दी है. इस बार भी बजट से सौगात मिलेगी और ये बजट 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को भी पूरा करेगा. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में अगले पांच सालों का विजन दिखाई देगा.”

यह भी पढ़ें- Union Budget 2024 Live Updates: थोड़ी देर में पेश होगा बजट, कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचीं वित्त मंत्री सीतारमण

वहीं, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी. यह उनका लगातार सातवां बजट होगा, जो पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगा. उनके पास लगातार छह बजट पेश करने का गौरव है.” बता दें कि वित्त मंत्री सीतारमण लगातार सातवीं बार केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी. इससे पहले वह छह बार केंद्रीय बजट पेश कर चुकी हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read