आपको पता है भारत के कौन-कौन से रेलवे स्टेशन हो चुके हैं बंद, यहां जान लें
अमृत प्रकाश, संवाददाता
Delhi News: दिल्ली की विश्वप्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा ऐतिहासिक लाल किला परिसर में आयोजित रामलीला के तीसरे दिन केंद्रीय राज्य मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे महर्षि विश्वामित्र के किरदार में दिखे.
केंद्रीय मंत्री चौबे ने भारत एक्सप्रेस से खास बातचीत में कहा कि यह परम सौभाग्य का क्षण था. ईश्वर की असीम कृपा है कि मैं बक्सर जैसे आध्यात्मिक सांस्कृतिक एवं पौराणिक के शहर से जनता जनार्दन के आशीर्वाद से सांसद हूं. महर्षि विश्वामित्र बक्सर की पावन भूमि से है. ऐसे में उनका अभिनय करना अत्यंत परम सौभाग्य की बात है. बक्सर उनकी तपस्थली थी.
उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु के प्रथम मनुज अवतार वामनावतार स्थल है. भगवान श्री राम और लक्ष्मण इस पावन भूमि पर पहुंचकर महर्षि विश्वामित्र के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उन्होंने ताड़का जैसी राक्षसी का वध किया. भगवान श्री राम की प्रथम कर्मभूमि है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बक्सर का सर्वांगीण विकास पिछले साढ़े नौ सालों में हुआ है. बक्सर पर्यटन के दृष्टिकोण से भारत सहित दुनिया के मानचित्र में आया है.
उन्होंने कहा की मेरे अभिनय करने का मकसद भी यही है कि बक्सर के बारे में पूरी दुनिया को पता चले. युवा पीढ़ी जाने. आधुनिक दुनिया तेजी से बदल रही है, पर्यटन के माध्यम से रोजगार के नए द्वार खुले हैं. ऐसे में बक्सर के बारे में अधिक प्रचार प्रसार होने से पर्यटन का विकास मिलेगा.
गौरतलब है की बीते कई दशकों से लव कुश रामलीला कमेटी दिल्ली में भव्य रामलीला का आयोजन कर रही है, इस बार 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. लव कुश रामलीला में 150 फीट लंबा, 60 फिट चौड़ा और 72 फीट ऊंचा मंच बनाया गया है. लव कुश रामलीला की खास बात ये भी है कि इसमें राजनीति के दिग्गजों से लेकर बड़े-बड़े अभिनेताओं द्वारा एक्टिंग की जाती है. इस बार जाने माने एक्टर गगन मालिक राम के रूप में, कविता जोशी सीता के रूप में, वहीं दिशांक अरोड़ा लक्ष्मण तो बॉलीवुड में विलन के कैरेक्टर में फेमस मुकेश ऋषि रावण के रूप में किरदार निभा रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…
दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…
अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…