Bharat Express

UP: होम स्टे, लॉज और WiFi…पर्यटकों को आकर्षित करेंगे यूपी के गांव, टूरिज्म को लेकर योगी सरकार का ‘मास्टर प्लान’

Yogi government

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तरप्रदेश में योगी सरकार पर्यटन के क्षेत्र में एक बड़ा कदन उठाने जा रही है. पर्यटन के विकास के लिए अब गांव में भी ‘होम स्टे’ की व्यवस्था शुरू की जाएगी. इसके अलावा लोग अपने घरों को लॉज में बदल सकते है. प्रदेश की नई पर्यटन नीति को इसमें शामिल किया गया है. यूपी सरकार की कैबिनेट में इस पर्यटन नीति को मंजूरी दी गई है. अब उत्तरप्रदेश के गांव में ‘होम स्टे’ के अलावा संस्कृति और खानपान की भी व्यवस्था मिलेगी. नई पर्यटन नीति के अनुसार आप अपने गांव में नए होम स्टे, लॉज यो कोई नया होटल बना सकते हैं.

क्या होगा फायदा ?

योगी सरकार की इस पर्यटन नीति से गांव का विकास एक नए स्तर पर पहुंच जाएगा. ऐसा करने से दूर शहरों के लोग भी आप के गांव में घूमने आएंगे. इसके लिए गांव के लोगों को न सिर्फ प्रेरित किया जाएगा बल्कि वो अपने घर को कैसे ‘होम स्टे’ में बदल सकते है, इसके लिए उनको सुविधाएं भी दी जाएंगी. गांव के घरों को होटल या लॉज के रूप में बदल दिया जाएगा. जिससे प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. जब लोग शहर से गांव घुमने आएंगे तो इससे ईको और रूलर टुरिज्म आगे बढ़ेगा

गांव में जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी

गांवों को कैसे विकसित किया जाएगा, इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. सरकार गांवों को वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस करेगी. इसके अलावा अप्रोच रोड पर भी सरकार काम करेगी. जिससे पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकेगा. गांव में आने वाले पर्यटकों को जरुरत के हिसाब से सभी सुविधाएं देने की कोशिश की जाएगी. अक्सर प्रदेश के बड़े शहरों में रोजगार के लिए काफी भीड़ भाड़ देखी जाती है और उसी से छुटकारा पाने के लिए लोग भीड़ से बचने के लिए गांव जा सकते है. जहां पर्यटकों को एक शांत वातावरण मिल सकेगा

– भारत एक्सप्रेस

 

 

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read