उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
UP News: गांवों की तस्वीर बदलने के लिए यूपी सरकार ने गांवों को आदर्श गांव की तरह विकसित करने की ठानी है. इसके साथ ही गांवों को हेरिटेज स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा, ताकि गांव लोगों के आकर्षण का केंद्र बने और लोग भारत के गांवों की खासियत से रू-ब-रू हो सकें व पर्यटन के रूप में गांव विकसित हो सके. वैसे भी ये तो सभी जानते हैं कि भारत के किसी न किसी गांव में प्राचीन धर्म स्थल से लेकर तमाम ऐसी ऐतिहासिक जगह है, जहां लोग शहर की भागम-भाग भरी जिंदगी से राहत पाने के लिए जाते हैं.
इसके लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है और लखनऊ, आगरा, वाराणसी व नोएडा में ग्राम-20 कार्यक्रम बनाने के निर्देश दिए हैं. इसी के साथ कहा है कि इन जिलों में 20-20 ग्राम सभाओं का चिन्हांकन कर आदर्श गांव की तरह विकसित करें. इन गांवों में अधिक से अधिक हेरिटेज स्थल होने चाहिए. ये निर्देश उन्होंने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में दिए.
इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिए कि एनआरएलएम में नए स्वयं सहायता समूह बनाए जाने में तत्परता दिखाई जाए. ग्राम चौपालों में घरौनी वितरण का भी कार्यक्रम रखा जाए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पीएमजीएलवाई की सड़कों के निर्माण की समीक्षा व साइट विजिट किया जाए. ग्राम्य विकास विभाग के खाली पदों को भरने की त्वरित कार्रवाई की जाए.
गणतंत्र दिवस पर होगी राष्ट्र प्रेम के कार्यक्रमों की गूंज
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर अमृत सरोवरों पर राष्ट्र प्रेम के कार्यक्रमों की गूंज होगी. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या उनके परिवार के सदस्यों, शहीदों के परिवार के सदस्य, पद्म पुरस्कार विजेता या ग्राम पंचायत के सबसे वृद्ध व्यक्ति को आमंत्रित कर अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने NRLM के कॉल सेंटरों को और उपयोगी बनाने के निर्देश दिए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.