सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पुलिस कार्यालय में हरियाणा से भागकर एक युवती पहुंची है और उसने अपनी मां और उसकी सहेली पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से बचा लेने की गुहार लगाई है. बुधवार को वह पुलिस कार्यालय पहुंची और जनसुनवाई कर रहे एसपी मंदिर सुरक्षा को बताया कि शादी के नाम पर मां और उसकी सहेली ने चार लाख रुपये में उसे बेच दिया है. युवती ने आगे बताया कि युवक ने उसको अपने घर लेकर मारपीट की और संबंध बनाने के लिए उस पर दबाव बनाने लगा. युवती ने कहा कि वह बड़ी मुश्किल से युवक के चंगुल से बचकर बस के जरिए गोरखपुर आई है. इस मामले में एसपी नार्थ ने मीडिया को बताया कि इस आरोप की जांच कराई जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: BJP Parliamentary Meeting: संसदीय दल की बैठक में PM मोदी का जोरदार स्वागत, 3 राज्यों के सीएम पर हो सकता है फैसला
जानें पूरा मामला
अपने साथ हुई घटना को लेकर युवती ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है और बताया है कि वह अपनी मां के साथ चिलुआताल के महेसरा में आसरा आवास में रहती है. बगल में ही रहने वाली एक महिला गरीब परिवार की लड़कियों की शादी हरियाणा में करवाने का काम करती है. युवती ने बताया कि उसकी छह बहनों में से दो की शादी हो चुकी है, लेकिन उसकी मां ने कुछ दिन पहले ही उसे शादी करने के नाम पर एक युवक के हाथ में चार लाख रुपये लेकर अपनी सहेली के कहने पर बेच दिया और उसको बताया कि उसकी भी शादी हरियाणा में कर दी. युवती ने पत्र में दावा किया है कि, जब वह वहां पहुंची तो उसे मालूम हुआ कि उसे बेचा गया है. इसका विरोध करने पर युवक उसके साथ मारपीट करने लगा. उस पर उसने अपनी मां से सम्पर्क साधना चाहा, लेकिन वह सफल नहीं हुई. फिर वह किसी तरह से युवक के चंगुल से भाग निकली और बस पकड़कर गोरखपुर आ गई. युवती के पत्र को लेकर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने मीडिया को जानकारी दी कि, जनसुनवाई अधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. इस सम्बंध में एसपी नार्थ ने थानेदार को निर्देश देते हुए सभी पहलुओं की पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.