गन्दगी फैलाने पर जुर्माना
उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय ने लखनऊ (Lucknow) और आगरा (Agra) की स्वच्छता के लिए 1 सप्ताह के विशेष अभियान की शुरुआत की है. स्वच्छ भारत मिशन (SBM) नगरीय द्वारा लखनऊ एवं आगरा शहरों में आज 23 फरवरी से एक सप्ताह तक यानी 01 मार्च 2023 तक ‘थूकना मना है’ अभियान चलाया जा रहा है.
स्वच्छ भारत मिशन नगरीय द्वारा संचालित इस अभियान के तहत नगर निगम आगरा और लखनऊ में किए गए सौंदर्यीकरण को खराब करने वालों से जुर्माना भी वसूलने की तैयारियाँ की गईं हैं जिसके तहत खुले में पेशाब करने, थूकने या गन्दगी फैलाने पर 50 रुपये से 250 रुपये तक जुर्माना वसूला जा रहा है.
बक़ौल राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) नेहा शर्मा (Neha Sharma), राज्य के नगरों को Good to Great बनाने का प्रयास निरंतर चल रहा है. इसी कड़ी में उन्हें वैश्विक मापदंडों पर भी श्रेष्ठ बनाने का संकल्प लिया गया है. आगरा और लखनऊ में G-20 की बैठकों का आयोजन किया गया. इसके लिए दोनो शहरों में G-20 कॉरिडोर का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया गया था, अब उसकी निरन्तरता को बनाये रखना भी अति आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए अब “थूकना मना है” अभियान शुरू किया गया है, जिसके अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की गाइडलाइन के मानको के अनुसार साफ-सफाई, litter free zone, Red & yellow Spot, open urination के प्रति जीरो टॉलरेंस सुनिश्चित कराया जाएगा.
उत्तर प्रदेश ठोस अपशिष्ट (प्रबंधन संचालन एवं स्वच्छता) नियमावली 2021 के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, पेशाब करने, मल त्यागने समेत अन्य गंदगी फैलाने पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है. जिसके तहत 06 लाख या इससे ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों में 250 रुपये, छह लाख से कम जनसंख्या वाले नगर निगम में 150 रुपये, नगर पालिका क्षेत्र में 100 रुपये और नगर पंचायत क्षेत्र में 50 रुपये जुर्माना लागू किया गया है.
इस अभियान में गन्दगी फैलाते पाये जाने पर मौके पर ही चालान भी काटा जायेगा. रेड एवं येलो स्पॉट पर थूकते हुए पकड़े जाने पर 250 रुपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा. इसी तरह नो गार्बेज जोन में यदि गंदगी फैलाते पकड़े जाने पर 250 रुपये जुर्माना लगाने के साथ ही खुले में थूकने वाले को ‘Mr/Ms Pikoo (पीकू का खिताब देकर सम्मानित किया जायेगा.
“थूकना मना है” अभियान के अन्तर्गत आटो यूनियन के अध्यक्ष के साथ बैठक का आयोजन एवं मुख्य मार्ग पर आटो रैली का आयोजन किया जा रहा है. G-20 समिट कॉरिडोर के साथ-साथ सेल्फी प्वाइंट्स/ अस्थायी स्मारकों के पास SBM ब्रांडिंग एवं खुले में थूकने पर जुर्माना का प्रावधान हेतु होर्डिंग भी लगाई जा रही हैं.
रेडियो / पब्लिक एनाउन्समेंट द्वारा खुले में थूकने पर लगाये जाने वाले जुर्माने की जानकारी दी जाने के साथ ही पुलिस प्रशासन को उक्त अभियान के समर्थन और समन्वय स्थापित किया जा रहा है. नगर विकास की बसों, ऑटो पर थूकने पर लगाये जाने वाले जुर्माने का संदेश प्रचारित करने के साथ ही स्थानीय NGO को शामिल कर व्यापक जागरूकता और सार्वजनिक जुड़ाव कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. “थूकना मना है” अभियान के अन्तर्गत प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेशन एवं टी-शर्ट वितरण किया जाना भी प्रस्तावित है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.