ताजमहल में चुनाव प्रचार करती सपा मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश
UP Nikay Chunav 2023: जहां एक ओर यूपी में निकाय चुनाव को लेकर प्रचार शुरू हो गया है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवारों ने अधिक से अधिक लोगों तक अपना प्रचार पहुंचाने के लिए आचार संहिता का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से, यहां पर सपा की मेयर प्रत्याशी ने ताजमहल में ही जाकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया. इसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, ताजमहल में चुनाव प्रचार करने को लेकर सपा की मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश पर ताजगंज चौकी प्रभारी की तहरीर पर ताजगंज थाने में रविवार को उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम (धारा 171 एच) और लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा (धारा 188) का अभियोग पंजीकृत किया गया है. बता दें कि इस बार शुरू हुए नगर निकाय चुनाव प्रचार के दौरान जिले में किसी प्रत्याशी के विरुद्ध दर्ज किया गया यह पहला अभियोग है.
ईद की नमाज के दौरान पहुंची थीं जूही
सूत्रों के मुताबिक, सपा की मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश अपनी पार्टी के जिला अध्यक्ष आजाद सिंह और कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार सुबह ईद की नमाज के दौरान ताजमहल पहुंची थीं. इसके बाद उन्होंने नमाज पढ़कर लौटते लोगों से वोट की अपील की थी. जूही प्रकाश और आजाद सिंह ने पार्टी की लाल टोपी लगा रखी थी और एक व्यक्ति के गले में पटका पड़ा हुआ था.
पुलिस अधिकारी के टोकने पर हटा दिया था पार्टी का पटका
जानकारी सामने आ रही है कि सहायक पुलिस आयुक्त ताज सुरक्षा अरीब अहमद के टोकने के बाद उम्मीदवार के साथ ही अन्य लोगों ने टोपी और पटका हटा दिया था. इस पूरे मामले के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगे. वीडियो सामने आने के बाद रविवार को ताजगंज चौकी प्रभारी ने सपा प्रत्याशी के विरुद्ध तहरीर दी. इंस्पेक्टर ताजगंज बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू थी, जिसका उल्लंघन सपा प्रत्याशी द्वारा करने पर अभियोग पंजीकृत किया गया है.
सीआईएसएफ ने सौंपी रिपोर्ट
बता दें कि सपा प्रत्याशी द्वारा ताजमहल में प्रचार करने से संबंधित मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से रिपोर्ट मांगी थी. इसके बाद सीआईएसएफ ने अपनी रिपोर्ट एएसआई को सौंप दी है. ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि रिपोर्ट में टोपी और पटके पर किसी पार्टी का चुनाव चिह्न नहीं होने की बात कही गई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.