Bharat Express

UP Politics: योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर अखिलेश ने साधा निशाना, कहा- पहले अपनों के अवैध निर्माण पर चलाएं बुलडोजर

UP Politics: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि भाजपाई पहले ख़ुद पर इसे लागू करके दिखाएं.

UP News

सीएम योगी और अखिलेश यादव

UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ की जा रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा है. अखिलेश यादव ने सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया है और कहा है कि अवैध निर्माण व कॉलोनियों पर बुलडोज़र चलाने से पहले भाजपा सरकार अपने सभी कार्यालयों, मंत्री, नेताओं व कार्यकर्ताओं के घरों, दुकानों व प्रतिष्ठानों के वैध नक्शे व अनुमति की जांंच कर उन पर बुलडोज़र चलाए, दूसरों का घर-दुकान गिराने वाले भाजपाई पहले ख़ुद पर इसे लागू करके दिखाएं.

इससे पहले शनिवार को भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा था और ट्वीट करते हुए कहा था कि भाजपा सरकार ने सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स विभागों को विपक्षियों के लिए हथियार और अपने कारनामों और घपलों के लिए ढाल बना लिया है. जनता सब देख रही है और बदलाव के लिए तैयार बैठी है.

वाराणसी में बुलडोजर एक्शन

हाल ही में वाराणसी के दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क में भी बुलडोजर कार्रवाई कर नगर निगम व बीडीए (बनारस विकास प्राधिकरण) ने यहां की करीब 70 साल पुरानी स्थाई और अस्थाई निर्माण को ध्वस्त कर दिया था. इस मामले को लेकर सिंधी समाज ने विरोध भी जताया था और कहा था कि वर्षों से यहां पर गुमटी लगाकर अपने परिवार की आजीविका चला रहे हैं. कोर्ट से स्थगनादेश भी पारित हो गया. बावजूद इसके अफसर अपनी मनमानी कर हमारी रोजी-रोटी छीन रहे हैं.

पढ़ें इसे भी- UP News: वाराणसी के दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क में गरजा बुलडोजर, सड़क से सदन तक हंगामा

यहां के व्यापारियों की मांग थी कि पार्क के पास की दुकानों को तब तक न तोड़ा जाए, जब तक उनको दशाश्वमेध प्लाजा में दुकानें आवंटित नहीं हो जाती, लेकिन उनकी बाते नहीं सुनी गई थीं. हाल ही में कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने पहुंचे स्थानीय पुलिस प्रशासन उस वक्त सवालों के घेरे में आ गए थे, जब झोपड़ी को बचाने के लिए इसमें रहने वाली मां और बेटी ने खुद को आग लगी ली थी. इस मामले को लेकर कई दिनों तक सियासत गरमाई हुई थी. विपक्ष ने इस मामले पर योगी सरकार को जमकर घेरा था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read