Bharat Express

UP Politics: ओम प्रकाश राजभर के निशाने पर चाचा-भतीजा, बोले- उनके दिल में दर्द है, मरहम और टैबलेट नहीं मिल पा रहा है…

UP News: सपा के साथ जाने पर राजभर ने कहा कि पहले अपनी पीड़ा वो ठीक कर लें, तब दूसरे की पीड़ा को ठीक करने की बात करेंगे.

ओम प्रकाश राजभर-शिवपाल सिंह यादव

UP News: यूपी में नगर निकाय और लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. सपा की ओर से खुद अखिलेश यादव के साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य और शिवपाल सिंह यादव कमान सम्भाले हैं. वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की ओर से पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर जमकर शब्दों के बाण चाचा-भतीजा (शिवपाल-अखिलेश) पर छोड़ रहे हैं. राजभर ने अकेले निकाय चुनाव लड़ने का बिगुल फूंककर अखिलेश पर निशाना साधा और कहा कि अखिलेश तो हवा में हैं.  वहीं बुधवार को उन्होंने चाचा शिवपाल पर तंज कसा है और कहा है, “उनके दिल में दर्द है, मरहम और टैबलेट नहीं मिल पा रहा है…”

अखिलेश पर साधा निशाना

ओम प्रकाश राजभर सपा पर हमलावर हैं और उन्होंने 2024 में गठबंधन को लेकर कहा है कि इसके बारे में विचार किया जाएगा. साथ ही कहा कि अखिलेश यादव, मायावती, नीतीश कुमार और सोनिया गांधी खुद गठबंधन करें तो मैं उसी गठबंधन में चला जाउंगा. जबकि अखिलेश के लिए कहा था कि उनको एक भी सीट नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि 12 दिन से हम जनता के बीच थे. पूर्वांचल के करीब 20 जिले और बिहार के 8 जिलों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि हम लोग 24 घंटे चुनावी मूड में रहते हैं.

पढ़ें इसे भी- UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश को घेरा, कहा- सपा शासनकाल में सहकारी बैंक बने थे लूट का अड्डा

उनके इसी बयान को लेकर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि अगर चाचा शिवपाल उनको बुलाएंगे तो क्या वह सपा ज्वाइन कर लेंगे? इस पर राजभर ने कहा, “देखिए आज भी शिवपाल यादव दुखी हैं. ऐसा नहीं है कि वो बहुत खुश हैं. आपने उस दिन सदन में उनकी पीड़ा सुनी न. आज भी उनके दिल में दर्द है. मरहम और टैबलेट नहीं मिल पा रहा है. एक बीमार आदमी दूसरे का क्या इलाज करेंगे वो नहीं कर सकते हैं.” ये बयान उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत में दिया.

हमें जरूरत नहीं किसी की सलाह की- राजभर

शिवपाल यादव को मिली जिम्मेदारियों पर ओपी राजभर ने कहा, “वो कुछ नहीं कर सकते हैं. अखिलेश यादव पहले अपने स्वभाव में बदलाव लेकर आएं. उसके बाद फिर किसी को सुझाव दें. जब वो किसी की बात मानने को तैयार ही नहीं है. तो हमको किसी के सलाह की जरूरत नहीं है.” बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर अखिलेश यादव के साथ थे. लेकिन विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद दोनों का गठबंधन टूट गया. अब काफी समय से अखिलेश यादव पर सुभासपा प्रमुख जुबानी हमले कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read