Bharat Express

UP Politics: “जनता इनके साइकिल का टायर-ट्यूब…सब खोल चुकी है.. ये सिर्फ हैंडल लेकर घूम रहे हैं”- अरुण राजभर का सपा पर हमला

मंच पर सीएम के साथ बैठे ओपी राजभर (फोटो ट्विटर)

UP Politics: उत्तर प्रदेश में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में जुबानी जंग जारी है. हाल ही में सपा का दामन छोड़ कर भाजपा के नेतृत्व वाली NDA खेमें में शामिल होने के बाद सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर सपा पर हावी हैं. वहीं ताजा बयान उनके बेटे अरुण राजभर की ओर से सामने आया है. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि सपा का अहंकार खत्म होगा और जनता 2024 में 0 पर आउट करेगी.

 

राजभर के बेटे अरुण ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की है और सपा पर हमला बोलते हुए कहा है, “सुभासपा की बढ़ती ताक़त से सपा बौखला गई है. लाचार, हताश सपाई फोटो एडिट करके बहुत खुश हो रहे है.” इसी के साथ सपा को गुंडागर्दी वाली पार्टी बताते हुए कहा कि, “सपा की पुरानी आदत गुंडागर्दी,लूट पाट,अतिपिछड़ो को अपमानित करने की आदत नहीं जाएगी. जनता इनके साइकिल का टायर ट्यूब, तिरी, छूछी सब खोल चुकी है. सिर्फ़ हैंडिल लेकर घूम रहे है.”

उन्होंने लिखा है कि सपा का अहंकार भी ख़त्म होगा और जनता सपा को 2024 में 0 पर आऊट करेगी. इसी के साथ कहा शेयर तस्वीर को लेकर ये भी कहा है, “बिना कुर्सी वाली तस्वीर के जवाब में अब कुर्सी वाली फोटो!” बता दें कि जो तस्वीर अरुण ने शेयर की है, उसमें उनके पिता ओपी राजभर कुर्सी पर बैठे हैं और सीएम के साथ मंच शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Viral: एक बाइक और 7 सवारी, वीडियो वायरल होने पर कटा इतने का चालान

जानें क्या है मामला

दरअसल, विधानसभा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक की गई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने विधानसभा में डिजिटल कॉरिडोर का लोकार्पण किया थी. इससे सम्बंधित जो तस्वीर सामने आई थी, उसमें ओम प्रकाश राजभर पीछे खड़े दिखाई दिए थे. इसी को मुद्दा बनाकर समाजवादी पार्टी ने राजभर पर निशाना साधा था और तस्वीर शेयर कर सपा नेताओं ने कहा था कि राजभर को बैठने की जगह भी नहीं मिली. मीडिया सूत्रों की मानें तो यूपी विधानमंडल के मॉनसून सत्र के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार का कैबिनेट विस्तार हो सकता है और चर्चा ये भी सामने आ रही है कि ओपी राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read