उत्तराखंड उन्नति की ओर कॉन्क्लेव
Uttrakhand Unnati Ki Ore Conclave: देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज यानी कि 13 मार्च को भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से ‘उत्तराखंड उन्नति की ओर’ कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है. कॉन्क्लेव की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी और दोपहर 3 बजे तक चलेगा. इस दौरान उत्तराखंड सरकार के अल-अलग विभागों के मंत्री इस कॉन्क्लेव में शामिल होंगे. जिसमें करीब 10 सेशन होंगे.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
उत्तराखंड उन्नति की ओर कॉन्क्लेव का आयोजन देहरादून में स्थित पैसिफिक होटल में होगा. कॉन्क्लेव में बिहार सरकार के तमाम मंत्री, प्रशासनिक अफसरों के अलावा बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भी जमावड़ा होगा. जिसमें सरकार के मंत्रियों, समाज सेवियों और कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वालों से रोजगार, शिक्षा, संस्कृति और प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर चर्चा होगी.
ये है पूरा कार्यक्रम-
सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक-
गेस्ट- महंत चिदानंद सरस्वती, धर्मगुरू
एंकर- प्रवीण तिवारी
सुबह 11.30 से 12.00 बजे तक-
गेस्ट- सुबोध उनियाल- वन मंत्री उत्तराखंड सरकार
एंकर- रोहित पोखरियाल
दोपहर 12 बजे 12.30 बजे तक-
गेस्ट- अभिनव कुमार, डीजीपी, उत्तराखंड
एंकर- स्वाती
दोपहर 12.30 से 1 बजे तक-
गेस्ट- सौरभ बहुगुणा- पशुपालन मंत्री, उत्तराखंड सरकार Vs यशपाल आर्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
एंकर- प्रवीण तिवारी- रोहित पोखरियाल
दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे तक-
गेस्ट- गणेश जोशी, कृषि मंत्री, उत्तराखंड सरकार
एंकर- प्रवीण तिवारी
दोपहर 1.30 बजे से 2 बजे तक-
गेस्ट- दीप्ति रावत-(राष्ट्रीय महामंत्री, बीजेपी महिला मोर्चा)- ज्योति रौतेला- प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस
एंकर- स्वाती
दोपहर 2 बजे से 2.30 बजे तक-
गेस्ट- प्रेम चंद्र अग्रवाल, वित्त एवं शहरी विकास मंत्री
एंकर- प्रवीण तिवारी
2.30 बजे से 3 बजे तक-
गेस्ट- पंडित आयुष, फाउंडर, मददगुरू एनजीओ
एंकर- स्वाती
दोपहर 3 बजे से 3.30 तक-
शादाब शम्स (चेयरमैन वक्फ बोर्ड)- सूर्यकांत धस्माना- प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस
एंकर- रोहित पोखरियाल
भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.