Bharat Express

दिल्ली मेट्रो में हुड़दंग का वीडियो वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

दिल्ली मेट्रो के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर 13 फरवरी को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें यात्रियों ने एएफसी गेट से कूदकर बाहर निकलने का प्रयास किया. इस वीडियो के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं, जबकि दिल्ली मेट्रो ने घटना की सफाई दी है.

DELHI METRO
Aarika Singh Edited by Aarika Singh

दिल्र्ली मेट्रो के अंदर हुड़दंग का वीडियो वायरल होने के बाद से अब दिल्ली मेट्रो के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोग अब सवाल उठाने लगे हैं. आप वायरल वीडियो में देख सकते है कि लोग एक्जिट गेट पर लोगों कि भीड़ शोर मचाते हुए ऊपर से कूदकर बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं और वहां जमकर हंगामा भी कर रहे हैं. वहीं इस इस वीडियो पर दिल्ली मेट्रो ने सफाई दी है.

DMRC ने पोस्ट कर दी जानकारी

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने X (एक्स) हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ये घटना 13 फरवरी की शाम को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर वायलेट लाइन पर हुआ है.
वीडियो पर डीएमआरसी पर दी सफाई

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक्स पर लिखा, “DMRC यह सूचित करना चाहता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 13 फरवरी 2025 की शाम का है. ये विडियो जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के वायलेट लाइन का है. इस वीडियो में कुछ यात्री एएफसी गेट को फांदकर बाहर निकलते हुए दिखाई दें रहे हैं.”

CISF के हवाले दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था

पोस्ट में आगे लिखा गया, “कुछ समय के लिए यात्रियों की अस्थायी भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिससे कुछ यात्री एएफसी गेट को फांदकर बाहर निकल रहे थे. उन्होने ये भी कहां कि सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी वहां पर इतने अधिक मात्रा में मौजूद थे कि ऐसी घटना होना सम्भव ही नहीं था. एएफसी गेट पर अचानक भीड़ उमड़ने के कारण कुछ यात्रियों ने यह बात कहीं थी.”

वहीं दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था अब सीआईएसएफ (CISF) के हवाले है. वीडियो वायरल होने के बाद सीआईएसएफ ने भी इसकी जांच की है. ये 13 फरवरी की रात 11.22 बजे का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया तमाम यूजर्स ने भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ यूजर्स ने तो सुरक्षा में कोताही बताते हुए दिल्ली मेट्रो की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.

 


ये भी पढ़े: मुंबई में ED की बड़ी कार्रवाई, बैंक धोखाधड़ी मामले में 8 स्थानों पर छापेमारी, अहम दस्तावेज बरामद


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read