

दिल्र्ली मेट्रो के अंदर हुड़दंग का वीडियो वायरल होने के बाद से अब दिल्ली मेट्रो के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोग अब सवाल उठाने लगे हैं. आप वायरल वीडियो में देख सकते है कि लोग एक्जिट गेट पर लोगों कि भीड़ शोर मचाते हुए ऊपर से कूदकर बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं और वहां जमकर हंगामा भी कर रहे हैं. वहीं इस इस वीडियो पर दिल्ली मेट्रो ने सफाई दी है.
@OfficialDMRC pic.twitter.com/vKgI30fKZA
— Apurva Singh (@iSinghApurva) February 15, 2025
DMRC ने पोस्ट कर दी जानकारी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने X (एक्स) हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ये घटना 13 फरवरी की शाम को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर वायलेट लाइन पर हुआ है.
वीडियो पर डीएमआरसी पर दी सफाई
DELHI METRO TO PRIORITIZE STUDENTS IN FRISKING & TICKETING DURING CBSE BOARD EXAMS 2025
With the CBSE Board Examinations 2025 for Classes X and XII scheduled from February 15 to April 4, 2025, the Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) has introduced a series of measures to ensure…
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) February 14, 2025
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक्स पर लिखा, “DMRC यह सूचित करना चाहता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 13 फरवरी 2025 की शाम का है. ये विडियो जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के वायलेट लाइन का है. इस वीडियो में कुछ यात्री एएफसी गेट को फांदकर बाहर निकलते हुए दिखाई दें रहे हैं.”
CISF के हवाले दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था
पोस्ट में आगे लिखा गया, “कुछ समय के लिए यात्रियों की अस्थायी भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिससे कुछ यात्री एएफसी गेट को फांदकर बाहर निकल रहे थे. उन्होने ये भी कहां कि सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी वहां पर इतने अधिक मात्रा में मौजूद थे कि ऐसी घटना होना सम्भव ही नहीं था. एएफसी गेट पर अचानक भीड़ उमड़ने के कारण कुछ यात्रियों ने यह बात कहीं थी.”
वहीं दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था अब सीआईएसएफ (CISF) के हवाले है. वीडियो वायरल होने के बाद सीआईएसएफ ने भी इसकी जांच की है. ये 13 फरवरी की रात 11.22 बजे का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया तमाम यूजर्स ने भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ यूजर्स ने तो सुरक्षा में कोताही बताते हुए दिल्ली मेट्रो की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़े: मुंबई में ED की बड़ी कार्रवाई, बैंक धोखाधड़ी मामले में 8 स्थानों पर छापेमारी, अहम दस्तावेज बरामद
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.