मधेपुरा एडीएम ने बैडमिंटन रैकेट से खिलाड़ियों की पिटाई की
बिहार के मधेपुरा जिले के ADM शिशिर कुमार मिश्रा पर बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. घटना मधेपुरा के बी.पी. मंडल इंडोर स्टेडियम की है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
क्या है मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ADM शिशिर कुमार मिश्रा स्टेडियम में पहुंचे, जहां खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे. उन्होंने खिलाड़ियों से बैडमिंटन खेलने का दबाव बनाया. इसी दौरान एक खिलाड़ी का शॉट गलत हो गया. ADM को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने गुस्से में उस खिलाड़ी को बैडमिंटन रैकेट से पीटना शुरू कर दिया.
खिलाड़ी खुद को बचाने के लिए कोर्ट से भागा, लेकिन ADM ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान उस खिलाड़ी को बचाने आए दूसरे खिलाड़ियों को भी रैकेट से मारा गया. एक खिलाड़ी का सिर फटने और गले व हाथ में चोट लगने की बात सामने आई है. ADM पर रैकेट तोड़ने और खिलाड़ियों को धमकी देने के भी आरोप हैं.
बिहार के मधेपुरा ज़िला में ADM साहेब ने बच्चों को इसलिए पीट दिया की क्योंकि वो जैसा शॉट्स चाहते थे बच्चे नहीं खेल पा रहे थे, फिर तो दौड़ा दौड़ा कर दे बैंडमिंटन #Bihar#madhepura
हद है … pic.twitter.com/IgNi4eX750
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) December 3, 2024
ADM की सफाई
ADM शिशिर कुमार मिश्रा ने इन आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि मैच के दौरान खिलाड़ियों ने कोई टिप्पणी की थी. इसी पर हल्की दौड़-भाग हुई, जिसमें रैकेट टूट गया. उन्होंने मारपीट के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया.
मधेपुरा के जिलाधिकारी तरणजोत सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच हो रही है. दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब नीति घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ ईडी दाखिल करेगी कोर्ट में दस्तावेज
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.