Bharat Express

Wayanad Landslide: केरल में भूस्खलन के छठे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी, 206 लोग लापता, मौतें बढ़कर 365 हुईं

केरल में अब तक की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा के छठे दिन भी लोगों की तलाशी का अभियान जारी है. CM पी. विजयन ने कहा कि घर-जमीन खो चुके लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार टाउनशिप बनाएगी. राहुल गांधी ने भी लैंडस्लाइड पीड़ितों के लिए 100 घर बनाने का ऐलान किया.

Wayanad Landslide IANS

केरल के वायनाड जिले में आए विनाशकारी भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. (फोटो: IANS)

Wayanad Landslide News: दक्षिण भारतीय राज्‍य के केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 365 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि 200 से ज्‍यादा लोग अभी भी लापता हैं. रेस्क्यू टीम का ऑपरेशन छठे दिन भी (रविवार को) जारी है.

आपदा में जान गंवाने वाले लोगों में 30 बच्चे शामिल हैं. भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में लापता और दबे हुए लोगों को खोजने के लिए रडार की मदद ली जा रही है. यह रडार जमीन के अंदर 80 मीटर तक की गहराई में इंसानों के फंसे होने का पता लगाता है. सेना इस रडार का इस्तेमाल बर्फीले इलाकों खासकर सियाचिन, लद्दाख में एवलांच के बाद सर्चिंग के लिए करती है. एक अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन के छठे दिन आज रविवार को सुबह 7 बजे से सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया था. छह टीमों में शामिल 1264 लोग मुंडक्कई, चुरालमाला और सामलीमट्टम में सर्च ऑपेरशन चला रहे हैं.

Wayanad Landslide

केरल के मुख्यमंत्री बोले — अब टाउनशिप बनेगी

केरल के मुख्यमंत्री विजयन का बयान आया है. विजयन ने कहा कि वायनाड लैंडस्लाइड में घर-जमीन खो चुके लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार एक टाउनशिप बनाएगी. उन्होंने कहा कि टाउनशिप में लैंडस्लाइड से प्रभावित इलाके में बचे हुए लोगों को बसाया जाएगा. उन्होंने शनिवार को कहा था कि रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है.

Wayanad: An ariel view of massive landslide occurs due to heavy rainfall in Wayanad district of Kerela on Wednesday July 31, 2024. (Photos: IANS/Arun Chandra Bose)

कांग्रेस भी पीड़ितों के लिए 100 घर बनवाएगी

केरल के मंत्री एके ससींद्रन ने कहा कि हमने लैंडस्लाइड प्रभावित इलाके को 6 जोन में बांटा है. हर जोन में 40 लोगों की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसके लिए स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है. वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कर्नाटक सरकार ने भी लैंडस्लाइड पीड़ितों के लिए 100 घर बनाने का ऐलान किया है.

Wayanad Landslide

इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा माना जाए: राज्यपाल

केरल के राज्यपाल मो. आरिफ ने कहा कि इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा माना जाना चाहिए. वहीं, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी वायनाड में लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि लैंडस्लाइड को राष्ट्रीय आपदा घोषित किए जाने की मांग की वैधता की जांच की जाएगी. इसके बाद ही केंद्र की ओर से सहायता दी जाएगी.

यह भी पढ़िए: Wayanad Landslide में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 344 हुआ, 200 लापता; 9500 पीड़ित राहत शिविरों में पहुंचाए गए

Also Read