Bharat Express

राज्य न्यायिक सेवाओं में शामिल क्यों नहीं हो सकते दृष्टिबाधित लोग? SC ने MP हाई कोर्ट को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (7 मार्च) को मध्य प्रदेश के एक नियम पर सवाल खड़े करते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से पूछा कि दृष्टिबाधित लोगों को न्यायिक सेवाओं में शामिल होने की अनुमति क्यों नहीं?

Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (7 मार्च) को मध्य प्रदेश के एक नियम पर सवाल खड़े करते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से पूछा कि दृष्टिबाधित लोगों को न्यायिक सेवाओं में शामिल होने की अनुमति क्यों नहीं? इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में न्यायिक सेवाओं में दृष्टिबाधित लोगों की नियुक्ति पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट और इसके रजिस्ट्रार को नोटिस जारी किया.

अभ्यर्थी ने सीजेआई को लिखा पत्र

बता दें कि राज्य में 1994 के नियम दृष्टिबाधित और खराब दृष्टि वाले लोगों को राज्य में न्यायिक सेवाओं में शामिल होने से रोकते हैं. ऐसे में एक अभ्यर्थी ने नियमों पर सवाल उठाते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है.

पत्र को शीर्ष अदालत ने जनहित याचिका में बदला

सुप्रीम कोर्ट ने इस पत्र याचिका को जनहित याचिका में बदल दिया और हाई कोर्ट को नोटिस जारी कर पूछा कि दृष्टिबाधित लोगों को न्यायिक सेवाओं में शामिल होने से क्यों रोका गया है.कोर्ट ने इस मामले में अदालत की सहायता के लिए वकील गौरव अग्रवाल को एमिकस भी नियुक्त किया.

यह भी पढ़ें- ‘भर्ती भरोसा…पहली नौकरी पक्की’, कांग्रेस ने 30 लाख नौकरियां देने किया वादा, खड़गे बोले- हमारी पक्की गारंटी

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest