Bharat Express

‘बीजेपी अंग्रेजों से भी बदतर…’, तस्वीरें हटाने का आरोप लगाते हुए बोले केजरीवाल- अंग्रेजों ने भी भगत सिंह को जेल से चिट्ठी लिखने दी थी

शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को याद करते हुए AAP ने दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग की.

Kejriwal
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

आज शहीदी दिवस के अवसर पर देशभर में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस मौके पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक विशेष कार्यक्रम “शहीदों के नाम एक शाम” आयोजित किया. इस कार्यक्रम में AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई प्रमुख नेता शामिल हुए.

इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की कुर्बानी को याद करते हुए कहा, “हम यहां अपने आदर्श शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. जिन सपनों के लिए उन्होंने संघर्ष किया, आज वही सपने विपरीत दिशा में जाते दिख रहे हैं.”

“जेल में चिट्ठी लिखने पर मिला नोटिस”

केजरीवाल ने अपने जेल के अनुभव को साझा करते हुए कहा, “जब मैं जेल में था, तब मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) को एक पत्र लिखा था, जिसमें 15 अगस्त पर झंडा फहराने की अनुमति देने की अपील की थी. लेकिन यह चिट्ठी उन तक पहुंचने ही नहीं दी गई. इसके उलट, मुझे इस चिट्ठी के लिए ‘शो-कॉज नोटिस’ जारी कर दिया गया.”
उन्होंने भगत सिंह की जेल यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, “अंग्रेजों के शासन में भी भगत सिंह को चिट्ठी लिखने की इजाजत थी, लेकिन आज हालात उससे भी खराब हो चुके हैं.”

“भगत सिंह और बाबा साहेब की तस्वीरें हटा दी गईं”

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि नई सरकार बनते ही सबसे पहला काम यह किया गया कि “शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें हटा दी गईं और उनकी जगह अपने नेताओं की तस्वीरें लगा दी गईं.” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिससे साफ पता चलता है कि “कांग्रेस और बीजेपी की आपस में मिलीभगत है.”

“ना महिलाओं के खाते में पैसे आए, ना फ्री सिलेंडर”

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा, “प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि दिल्ली में कोई भी सेवा बंद नहीं होगी, लेकिन 8 मार्च को महिलाओं के खाते में 2500 रुपये नहीं आए. बस में पिंक टिकट के लिए महिलाओं को ऐप इंस्टॉल करने को कहा गया, जबकि पहले यह सुविधा बिना शर्त मिलती थी. होली पर मुफ्त सिलेंडर देने की घोषणा भी झूठी निकली.”

मंच पर AAP के कई वरिष्ठ नेता मौजूद

इस कार्यक्रम में AAP के वरिष्ठ नेता आतिशी, गोपाल राय, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, इमरान हुसैन और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे. इस मौके पर गोपाल राय ने कहा, “AAP अब केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगी. हम गुजरात, पंजाब, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.”

राघव चड्ढा ने भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग की

AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शहीद भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग उठाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “लिख रहा हूँ अंजाम, कल इसका आगाज़ आयेगा… मेरे लहू का हर एक कतरा, इंकलाब लायेगा…” उन्होंने कहा, “हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि देश के 140 करोड़ नागरिकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए शहीद-ए-आजम भगत सिंह को भारत रत्न देकर सच्ची श्रद्धांजलि दे.” शहीदी दिवस के इस मौके पर आम आदमी पार्टी ने भगत सिंह के विचारों को आगे बढ़ाने और देश के लिए उनके बलिदान को याद रखने की प्रतिज्ञा की.

  • भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read