भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. पहलवानों के प्रदर्शन को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है. अब इसी कड़ी में खाप पंचायतें और किसान संगठन आज (1 जून) बड़ी बैठक करेंगे. जिसमें पहलवानों के समर्थन में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. खाप और किसान समूहों की ये बैठक मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में आयोजित होगी. जिसको लेकर किसान और खाप पंचायतों के लोग वहां पहुंचने लगे हैं. बैठक में यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के किसान शामिल होंगे.
पहलवानों के समर्थन में जुटेंगी 50 खाप पंचायतें
बैठक को लेकर भाकियू नेता नरेश टिकैत ने बताया कि पहलवानों के समर्थन में गुरुवार को सोरम गांव में महापंचायत होगी. जिसमें कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ डराने-धमकाने और यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर चर्चा की जाएगी. साथ ही आगे की रणनीति क्या होगी, इसको लेकर विचार किया जाएगा. नरेश टिकैत ने आगे कहा कि इस बैठक का उद्देश्य सिर्फ ये है कि खिलाड़ियों के समर्थन में किसान और खाप पंचायतें आगे कौन सा कदम उठाएंगी उसपर खासतौर से चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि इस महापंचायत में 50 खाप पंचायतें शामिल होंगी.
यह भी पढ़ें- नेपाली पीएम प्रचंड से आज मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, यूपी के पहले लैंड पोर्ट का वर्चुअली करेंगे उद्घाटन
गंगा में मेडल विसर्जित करने का किया था ऐलान
गौरतलब है कि 30 मई को पहलवानों ने गंगा में अपने मेडल विसर्जित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे, लेकिन किसान नेताओं के समझाने पर खिलाड़ियों ने मेडल को गंगा में विसर्जित नहीं किया था. किसान नरेश टिकैत ने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया था कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. वहीं 360 खाप के अध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि पहलवानों के समर्थन में किसान और खाप पंचायतें हैं. महापंचायत में पहलवानों को न्याय दिलाने लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस