Bharat Express

महिलाओं की सुरक्षा के लिए फिक्रमंद हैं योगी,3 नयी महिला PAC बटालियनों को मंजूरी

महिलाओं की सुरक्षा के लिए फिक्रमंद हैं योगी,3 नयी महिला PAC बटालियनों को मंजूरी

सीएम योगी ने दी 3 नयी महिला PAC बटालियनों को मंजूरी

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार एक के बाद कार्य योजनाओं को अंजाम दे रही है. प्रशासन को उचित दिशा में चलाने के लिए पुलिस बल की कार्यशैली और उनसे जुड़ी समस्याओं पर भी जोर दिया जा रहा है. इसी के चलते राज्य में अब तीन और महिला पीएसी(PAC) बटालियन की स्थापना की जाएगी.  मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने  महिला पुलिसकर्मियों के 3 नए पीएसी बटालियन के लिए जालौन, बलरामपुर और मिजार्पुर में  जमीनों को चिन्हित किया है. जिसका पूरा मसौदा  सीएम कार्यलय से पुलिस मुख्यालय लखनऊ भेजा दिया गया है.

सीएम योगी 3 बटालियनों को दे चुके हैं मंजूरी

उतर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  प्रदेश के पुलिस विभाग में पीएसी(PAC) यूनिट को पहले ही 3 बटालियन की स्वीकृति दे चुके हैं. सीएम ने प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षित, सुगम और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राजधानी लखनऊ, गोरखरपुर और बदायूं में महिला पुलिसकर्मियों के लिए 3 पीेएसी बटालियन बनाने की स्वीकृति दी थी. सीएम की मंजूरी के बाद आंवटित जमीनों पर इसका निर्माण कार्य भी शुरु हो चुका है. जल्द ही इन तीन महिला बटालियन में 1262 पदों पर तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

एडीजी पीएसी(PAC) केएस प्रताप सिंह  के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में तीन और महिला पीएसी बटालियन की स्थापना करने का आदेश दिया था.इसी के तहत प्रदेश में झांसी और जालौन में से किसी एक जनपद, बलरामपुर व मिजार्पुर और भदोही में से एक जनपद में महिला पीएसी बटालियन की स्थापना की जाएगी.

बता दें  प्रदेश मेें महिला सुरक्षा के लिए योगी सरकार  यह कदम उठा रही है. इसी के चलते मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में तीन और PAC महिला बटालियन के गठन का ऐलान किया है. इसके लिए सूबे के तीन राज्यों के नाम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. जल्द ही इसके लिए आवंटित जमीनों पर सीएम योगी के हरी झंडी के बाद इस योजना पर काम शुरु कर दिया जाएगा.

-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read