Bharat Express

Shahi Idgah Mosque Survey: ‘मुसलमानों को डराने वाला फैसला …’, असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर योगी की मंत्री ने किया पलटवार, अखिलेश पर भी साधा निशाना

गुलाब देवी ने कहा कि ये प्रजातंत्र है और प्रजातंत्र में किसी के विचारों पर रोक नही लगाई जा सकती, जैसा वो कह रहे हैं उस पर हमारी कोई टीका टिप्पणी नही है.

गुलाब देवी (फोटो-सोशल मीडिया)

Shahi Masjid Survey: इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद (Shahi Idgah Mosque) का सर्वे एडवोकेट कमिश्नर की निगरानी में कराये जाने को मंजूरी देने के बाद से प्रदेश में राजनीति गर्म है. इसको लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन औवैसी (Asaduddin Owaisi) का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ये सब करके देश में मुसलमानों को डराने का काम किया जा रहा है. इसी के साथ ही उन्होंने इस फैसले को मुस्लिम समाज को डराने वाला भी बताया है. ओवैसी के बयान के बाद यूपी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला है, जैसा कोर्ट सही समझती है, वैसा ही निर्णय लेती है.

बता दें कि शुक्रवार को शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मुरादाबाद में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि ‘ये प्रजातंत्र है और प्रजातंत्र में किसी के विचारों पर रोक नही लगाई जा सकती, जैसा वो कह रहे हैं उस पर हमारी कोई टीका टिप्पणी नही है. उन्हें प्रजातंत्र में बोलने की आज़ादी है.

गुलाब देवी ने ईदगाह मस्जिद के सर्वे पर आए कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि, ‘ये अदालत का फैसला है जैसा अदालत सही समझती है वैसा निर्णय लेती है.’ इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा को लेकर कहा कि, पिछले साल 56 लाख बच्चे परीक्षा में बैठे थे और इस परीक्षा में पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा था. इस बार भी परीक्षाएं अच्छे माहौल में होंगी. इसी के साथ उन्होंने बताया कि इस बार भी माध्यमिक परीक्षा के परिणाम जल्द आएंगे. इस मौके पर उन्होंने छात्रों को संदेश दिया और कहा कि, जीवन एक परीक्षा की तरह ही है. जहां-जहां धैर्य हो, साहस हो, निरंतरता हो. वहां बच्चे हमेशा सफल होते हैं.

ये भी पढ़ें– Mathura: दूसरी बेटी के जन्म पर एक व्यापारी ने बैंड-बाजे के साथ मनाया उत्सव, मोहल्ले में बिछवाया रेड कारपेट, फूलों से सजी विंटेज कार में पहुंचे घर लेकर

अखिलेश पर बोला हमला

असदुद्दीन औवैसी पर पलटवार करने के साथ ही गुलाब देवी ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. अखिलेश ने कहा था कि भाजपा 2014 में यूपी से आई थी और 2024 में यूपी से ही जाएगी, के सवाल पर गुलाब देवी ने कहा, ये उनके अपने विचार हैं जो वह व्यक्त कर रहे हैं और विपक्ष के विचार होने भी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि, “पहले वह लोग खुद तो जुड़ जाएं बाद में भारत जोड़ेंगे.”

 

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest