फोटो सोशल मीडिया
Ghosi Bypoll Result 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी (Ghosi) विधानसभा उपचुनाव में जहां भाजपा सपा को कड़ी टक्कर देने का दावा कर रही थी और सपा को हराने के लिए कहा रही थी. वहीं रिजल्ट सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं हार के बाद योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने इसे घोसी की जनता की गलत फैसला बताया है.
एटा के जिला पंचायत सभागार मे आंगनवाड़ी, आशा के सम्मलेन में महिला, बाल विकास और पुष्टाहार की समीक्षा करने के लिए महिला कल्याण, बाल विकास मंत्री प्रतिभा शुक्ला पहुंचीं थीं. इसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “घोसी की जनता का ये गलत निर्णय है, जनता शायद समझ नहीं पाई क्योंकि जहां गवर्नमेंट है, जहां पीएम मोदी हैं, सीएम योगी हैं, विकास कार्य की रेखा भी वहीं आती है, जब गवर्नमेंट का व्यक्ति नाजी होगा तो विकास कहां से हो पायेगा?”
सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “अगर विकास की रेखा पर चलना है तो हमारी गवर्नमेंट के साथ चलना है. पहले भी तो गवर्नमेंट थी उन लोगों ने कहां विकास किया? सपा की गवर्नमेंट में गुंडे ही इतने ज्यादा थे कि लोग डरकर बैठ जाते थे, सपा का गुंडाराज देखते ही बनता था, लेकिन अब रात में भी हमारी बहन बेटियां निकल कर आ जा सकती हैं.”
सत्य की हमेशा जीत होती है, नहीं है इंडिया गठबंधन से कोई खतरा
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रतिभा शुक्ला ने कहा, “इंडिया गठबंधन से भाजपा को कोई खतरा नहीं है. उनको आने वाले चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए. ये तो युद्ध है और होगा. हम तो समझते हैं कि सत्य की हमेशा विजय होती है, सत्य कभी परास्त नहीं हो सकता, भले वह थोड़ी देर के लिये निराश हों.”
वहीं इंडिया बनाम भारत की बहस पर उन्होंने कहा कि ये बड़े लोगों की बात है, हम तो छोटे से मंत्री हैं. यूपी सरकार में मंत्री ने कहा कि हम तो भारत के साथ हैं, सनातन धर्म के साथ हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.