
Husband Wife Jokes: कहते हैं, मुस्कान सबसे कीमती चीज होती है. हंसना न सिर्फ तनाव कम करता है बल्कि आपकी सेहत को भी चुस्त-दुरुस्त रखता है. तो क्यों न दिन की शुरुआत या अंत कुछ ऐसे चुटकुलों के साथ की जाए जो चेहरे पर मुस्कान बिखेर दें? हम आपके लिए लाए हैं पति-पत्नी के बीच होने वाली हल्की-फुल्की मीठी तकरार पर आधारित कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे.
1. आंखों की सूजन और नजर का प्यार:
पत्नी ने पति से प्यार भरे अंदाज में पूछा –
“अगर मैं आपको कुछ दिन न दिखूं तो आपको कैसा लगेगा?”
पति ने मन ही मन खुशी से झूमते हुए जवाब दिया –
“बहुत अच्छा लगेगा!”
पत्नी सोमवार को नहीं दिखी, मंगलवार को नहीं दिखी…
शुक्रवार को जब पति की आंखों की सूजन थोड़ी कम हुई, तब जाकर पति को पत्नी थोड़ी-थोड़ी दिखी!
2. जल्द वापसी का डर:
पत्नी – “जब तुम बाहर जाते हो तो मुझे बहुत घबराहट होती है.”
पति – “घबराओ मत, मैं इतनी जल्दी लौटूंगा कि तुम्हें पता भी नहीं चलेगा!”
पत्नी – “यही तो असली घबराहट की वजह है…”
3. बोलने की आजादी:
पति (पत्नी से) – “एक लेखक ने लिखा है कि पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए.”
पत्नी (हंसते हुए) – “देखो, वो भी बेचारा सिर्फ लिख पाया, बोल नहीं पाया!”
4. कपड़ों का दान या ताना:
पत्नी – “मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या?”
पति – “नहीं, फेंक दो. क्या दान करना?”
पत्नी – “दुनिया में बहुत सी भूखी-प्यासी औरतें हैं, उनके काम आ जाएंगे.”
पति – “जिसे तेरे साइज के कपड़े फिट आ जाएंगे, वो भूखी-प्यासी कैसे होगी!”
5. फीकी चाय और मीठा झटका:
पत्नी चाय लेकर आई –
पति – “फीकी चाय बनाई है ना? डॉक्टर ने मीठी चाय से मना किया है.”
पत्नी – “अब अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी, लड्डू खाकर पी लेना, फीकी नहीं लगेगी.”
पति बेहोश…
जिंदगी में थोड़ा सा हंसना सबको चाहिए, और अगर हंसी किसी जोक्स से आए तो क्या बात है. पति-पत्नी की मीठी नोकझोंक में छिपे ये चुटकुले न सिर्फ रिश्तों की हकीकत दिखाते हैं, बल्कि हल्के-फुल्के अंदाज में जिंदगी को मुस्कान से भर देते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.