Bharat Express

Funny Jokes: लोफर और ऑफर का फर्क सुनकर पेट पकड़कर हँस पड़ेंगे आप!

मजेदार जोक्स जो आपको हँसने पर मजबूर कर देंगे! लोफर-ऑफर का फर्क, संता की दुआएं और पति-पत्नी की नोकझोंक से भरपूर, ये फनी जोक्स पढ़कर हँसी रोक पाना नामुमकिन है.

Funny Jokes

Funny Jokes: हँसी न केवल दिमाग के लिए बल्कि सेहत के लिए भी जरूरी है. एक्सपर्ट्स भी कहते हैं – “रोजाना थोड़ी हँसी जरूरी है, वरना लाइफ लगेगी सरकारी दफ्तर जैसी!”

तो आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ताजा-ताजा जोक्स जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. पढ़िए, हँसिए, और दोस्तों को भी भेजिए ताकि वो भी कहें – “वाह भई वाह, क्या जोक है!”

पति की जासूसी मोड ऑन

एक दिन पति साहब पुराने कागज टटोल रहे थे,
अचानक पत्नी का 8वीं क्लास का रिपोर्ट कार्ड हाथ लग गया.
पढ़ते ही माथा ठनका – “मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा”!
अब बेचारे पति तब से हेडमास्टर को ढूंढ रहे हैं –
बंदूक लिए, मिशन पर!

लोफर Vs ऑफर – फर्क जानिए!

मैडम: बताओ ‘लोफर’ और ‘ऑफर’ में क्या फर्क होता है?
स्टूडेंट: आसान है मैम…
अगर लड़का बोले “I love you” – लोफर
लड़की बोले – ऑफर!
(क्लास में तालियाँ और पीछे से आता डंडा)

संता और चश्मे की कहानी

संता: डॉक्टर साहब, चश्मा लगवाने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा न?
डॉक्टर: बिल्कुल!
संता: फिर ठीक है… वरना अनपढ़ की जिंदगी भी कोई जिंदगी है?
डॉक्टर: बेहोश होने से पहले एक आंसू गिरा गया

संता का ग्लोबल ड्रीम

संता मंदिर में प्रार्थना कर रहा था –
“हे भगवान, प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो.”
भगवान: “ऐसा क्यों?”
संता: “क्योंकि मैं पेपर में लिख आया हूं!”
भगवान भी बोले – ऐसे भक्त बहुत कम मिलते हैं!

करियर की क्लासिक क्लैश

लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था.
आंटी आईं और बोलीं – “बेटा पढ़ाई-लिखाई करो, करियर बनाओ.”
लड़का बोला – “आंटी, आपकी बेटी मुझसे सेट नहीं हो रही, करियर क्या सेट करूंगा?”

जुल्फों का जुल्म

खाने में बाल मिलने पर पति ने रोमांटिक होकर कहा –
“जानू, अपनी जुल्फों को थोड़ा संभाल लिया करो.”
पत्नी शरमा के बोली – “उफ्फ आप भी न…”
पति – “ज़्यादा इतराओ मत, अगली बार बाल मिला तो… सौतन पक्का!”
सन्नाटा, और चम्मच की आवाज़…

ये भी पढ़ें: Hindi Jokes: पति-पत्नी की मीठी नोकझोंक पर मजेदार चुटकुले, पढ़कर हंसी रोक नहीं पाएंगे!

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read