Bharat Express

एशिया कप में आज भारत की हॉन्गकॉन्ग से टक्कर

एशिया कप में आज भारत की हॉन्गकॉन्ग से टक्कर

एशिया कप क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ दमदार शुरूआत करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज हॉन्गकॉन्ग से भिड़ेगी। भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच अब तक 2 वनडे मुकाबले खेले जा चुके है और दोनों ही बार भारतीय टीम को जीत मिली है। आज होने वाले मैच में भारत को हॉंन्गकॉन्ग के पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी खिलाड़ी एहसान खान से सतर्क रहना होगा। एहसान खान जो ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं और भारत के खिलाफ अब तक 1 मैच  खेल चुके हैं। यह मैच 2018 में दुबई में ही एशिया कप टूर्नामेंट में खेला गया था। इस  मैच में एहसान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया था। इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा को भी अपनी गेंद का शिकार बनाया था। हालांकि वह मैच भारत ने 26 रनों से जीत लिया था, लेकिन एहसान खान ने अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया था।इस बार एशिया कप के क्वालिफायर राउंड में हॉन्गकॉन्ग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी 3 मैच जीते है।इसलिए भारत को आज के मैच में चौकस रहने की जरुरुत है।



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read