Bharat Express

पीतांबरा शक्तिपीठ के दर्शन करने मध्य प्रदेश पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह, मां बगलामुखी की पूजा कर वनखण्डेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया

डॉ. राजेश्‍वर सिंह सरोजनीनगर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक हैं. वे लंबे समय से परोपकारी कार्यों से जुड़े रहे हैं. जनसेवा करने के साथ-साथ वे देवी-देवताओं के दर्शन करने जाते रहते हैं.

भारतीय जनता पार्टी के विधायक (BJP) डॉ. राजेश्‍वर सिंह.

भारतीय जनता पार्टी के विधायक (BJP) डॉ. राजेश्‍वर सिंह.

Dr. Rajeshwar Singh News: उत्‍तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह इन दिनों नवरात्रि के अवसर पर विभिन्‍न मंदिरों के दर्शन करने निकले हैं. उन्‍होंने शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचकर पीतांबरा शक्तिपीठ में मां बगलामुखी के दर्शन किए.

मां बगलामुखी के दर्शन करने के उपरांत डॉ. राजेश्वर सिंह ने वनखण्डेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया. इन पवित्र देवालयों की कुछ तस्‍वीरें उन्‍होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. X.com पर एक पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा- मैंने दतिया स्थित पीतांबरा शक्तिपीठ में आराध्य मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की है. साथ ही मुझे वनखण्डेश्वर महादेव के जलाभिषेक का सौभाग्य मिला है.

BJP MLA Dr Rajeshwar Singh

डॉ. राजेश्वर सिंह ने मां बगलामुखी की स्तुति करते हुए कहा, “वे माता, जिनके मस्तक पर अर्द्धचन्द्र है, उन्‍होंने पीले वस्त्र, पीले फूलों की माला धारण कर रखी है. त्रिनेत्रा मां पीतांबरा का ये ममतामयी स्वरूप सभी कष्टों से मुक्ति दिलाने वाला है, मेरी मां से सर्वमंगल की कामना है!”

इससे पहले डॉ. राजेश्वर सिंह ने मां कूष्माण्डा की आराधना की थी. उन्‍होंने आज सुबह 8 बजे X.com पर एक पोस्‍ट में वीडियो शेयर किया था.

उन्‍होंने पोस्‍ट में लिखा, “परमेश्वरी माता भगवती की चौथी शक्ति एवं चतुर्थ नवरात्रि की अधिष्ठात्री देवी मां कूष्माण्डा हैं! इन मां की आराधना से ‘अनाहत चक्र’ जागृत होता है, अनाहत चक्र में उत्पन्न आध्यात्मिक ऊर्जा से शुद्धता, पवित्रता, निष्ठा, दया, प्रेम और भक्ति के भाव प्रकट होते हैं!”

ये भी पढ़िए: CM योगी से मिले समाजसेवी राजेश्‍वर सिंह, सरोजनीनगर में यूपी के पहले EV बस प्लांट का भूमिपूजन, करोड़ों की परियोजना को स्वीकृति

– भारत एक्‍सप्रेस

Also Read