भारतीय जनता पार्टी के विधायक (BJP) डॉ. राजेश्वर सिंह.
Dr. Rajeshwar Singh News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह इन दिनों नवरात्रि के अवसर पर विभिन्न मंदिरों के दर्शन करने निकले हैं. उन्होंने शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचकर पीतांबरा शक्तिपीठ में मां बगलामुखी के दर्शन किए.
“भक्त वत्सला शत्रु नशानी,
नमो महाविद्या वरदानी।।”पावन शारदीय नवरात्रि के तृतीय दिवस पर कल दतिया पहुंचकर पीतांबरा शक्तिपीठ में आराध्य मां बगलामुखी के दर्शन – पूजन तथा वनखण्डेश्वर महादेव के जलाभिषेक का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माता के मस्तक पर अर्द्धचन्द्र है, मां ने पीले वस्त्र,… pic.twitter.com/94WURruksk
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) October 6, 2024
मां बगलामुखी के दर्शन करने के उपरांत डॉ. राजेश्वर सिंह ने वनखण्डेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया. इन पवित्र देवालयों की कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. X.com पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा- मैंने दतिया स्थित पीतांबरा शक्तिपीठ में आराध्य मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की है. साथ ही मुझे वनखण्डेश्वर महादेव के जलाभिषेक का सौभाग्य मिला है.
डॉ. राजेश्वर सिंह ने मां बगलामुखी की स्तुति करते हुए कहा, “वे माता, जिनके मस्तक पर अर्द्धचन्द्र है, उन्होंने पीले वस्त्र, पीले फूलों की माला धारण कर रखी है. त्रिनेत्रा मां पीतांबरा का ये ममतामयी स्वरूप सभी कष्टों से मुक्ति दिलाने वाला है, मेरी मां से सर्वमंगल की कामना है!”
इससे पहले डॉ. राजेश्वर सिंह ने मां कूष्माण्डा की आराधना की थी. उन्होंने आज सुबह 8 बजे X.com पर एक पोस्ट में वीडियो शेयर किया था.
जगन्माता जगतकत्री जगदाधार रूपणीम्,
चराचरेश्वरी कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम्॥परमेश्वरी माता भगवती की चौथी शक्ति एवं चतुर्थ नवरात्रि की अधिष्ठात्री देवी मां कूष्माण्डा हैं!
मां कूष्माण्डा की आराधना से ‘अनाहत चक्र’ जागृत होता है, अनाहत चक्र में उत्पन्न आध्यात्मिक ऊर्जा से शुद्धता,… pic.twitter.com/jstvOMCUJc
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) October 6, 2024
उन्होंने पोस्ट में लिखा, “परमेश्वरी माता भगवती की चौथी शक्ति एवं चतुर्थ नवरात्रि की अधिष्ठात्री देवी मां कूष्माण्डा हैं! इन मां की आराधना से ‘अनाहत चक्र’ जागृत होता है, अनाहत चक्र में उत्पन्न आध्यात्मिक ऊर्जा से शुद्धता, पवित्रता, निष्ठा, दया, प्रेम और भक्ति के भाव प्रकट होते हैं!”
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.