Bharat Express

GST के आंकड़ों ने दिये आर्थिक मजबूती के संकेत, मई में संग्रह 12% बढ़कर 1.57 लाख करोड़

मई में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त मंत्रालय की गुरुवार को यह जानकारी दी है। इससे पहले अप्रैल 2023 में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था

GST data

GST के आंकड़ों ने दिये आर्थिक मजबूती के संकेत

देश एक बार फिर आगे बढ़ रहा है. दरअल GDP ग्रोथ के आंकड़ों बताते है कि देश तरक्की की ओर जा रहा है. जीएसटी संग्रह ने एक बार फिर आर्थिक मजबूती के संकेत दिए हैं. माल एवं सेवा कर संग्रह मई में 1.57 लाख करोड़ रुपये रहा है. जो कि पिछले आंकड़ों के मुकाबले 12 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है. हालांकि अप्रैल माह करें तो जीएसटी कलेक्शन में करीब 30 हजार करोड़ की गिरावट दर्ज की गई है.

पिछले महीने के मुकाबले कम
आपको बता दें  पिछले महीने यानी अप्रैल से तुलना में इसमें कमी दर्ज की गई है. पिछले माह अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपए था पिछले साल की समान अवधि में यानी मई 2022 को जीएसटी कलेक्शन 1,40,885 करोड़ रुपए रहा था. माल के आयात से साल दर साल 12 फीसदी ज्यादा रहा है. वहीं डोमेस्टिक ट्रांजेक्शन कि बात कि जाए तो यह साल दर साल पर 11 फीसदी ज्यादा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें : UP Politics: “…खोलेंगे इनके काले चिट्ठे”, भाजपा सांसदों पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना, बोले-“BJP हमेशा नई नौटंकी का सहारा लेती है”

2022 के मुकाबले 12 प्रतिशत की ग्रोथ 
मंत्रालय ने बयान में कहा, “मई, 2023 में राजस्व पिछले वर्ष इसी महीने के जीएसटी राजस्व संग्रह से 12 प्रतिशत ज्यादा है. इस दौरान वस्तुओं के आयात पर पिछले वर्ष के  महीने की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा रहा है और घरेलू लेनदेन पर आय 11 प्रतिशत ज्यादा रहा है. मई, 2022 में जीएसटी संग्रह 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा था.

-भारत एक्सप्रेस 

Bharat Express Live

Also Read