Bharat Express

रेलवे ने माल ढुलाई में बनाया रिकॉर्ड, पिछले साल के मुकाबले इतने प्रतिशत का हुआ फायदा ?

रेलवे को हुआ बंपर फायदा

इस साल रेलवे ने कमाए करोड़ों रुपए

भारतीय रेलवे ने इस साल चालू वित्त वर्ष में पहले की तुलना में करोड़ो रुपए की कमाई का मुनाफा किया है. अक्टूबर तक चलने वाले वित्त वर्ष में माल ढलाई के जरिए रेलवे ने छप्पर फाड़ कमाई की है. वित्त वर्ष के 7 महीनों में रेलवे को आमदनी में 17 फीसदी का इजाफा हुआ है. ताजा आंकड़ों में बताया है कि रेलवे ने अक्टूबर 2022 तक 855.63 मीट्रिक टन माल ढुलाई की है. जो पहले की तुलना काफी ज्यादा है.

मिशन मोड पर भारतीय रेलवे

अप्रैल से लेकर अक्टूबर की अवधि के दौरान कुल मिलाकर 855.63 MT माल की ढुलाई की है. जो पिछले साल समान अवधि में हुई 786.2 MT की तुलाना में पहले से बहुत 9 गुना ज्यादा है. रेलवे ने पिछले साल अप्रैल-अक्टूबर में 78921 करोड़ की तुलना में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में 92345 करोड़ रुपये कमाए हैं जो 17 फीसदी से ज्यादा है.

अक्टूबर महीने में कितना हुआ फायदा ?

बता दें कि अक्टूबर में भारतीय रेलवे ने 118.94 MT की माल ढुलाई की है. जो साल 2021 अक्टूबर में 117.34 की MT थी. इस तरह से रेलवे को दोनों साल की तुलना में 1.4 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल 2021 में 12,313 करोड़ रुपये के माल ढुलाई राजस्व अर्जित हुआ था. जबकि अक्टूबर 2022 में 13,353 रोड़ रुपये का माल ढुलाई राजस्व अर्जित किया गया है. इस मामले में रेलवे में 8 प्रतिशत की फायदा हुआ है.

 

Bharat Express Live

Also Read