Now there is no shortage of coal in the country, coal production increased by 8.2 percent in August
नई दिल्ली- देश में कोयले की कमी नहीं है.अब कोयला उत्पादन को लेकर उत्साहजनक खबरें मिल रही हैं.कुछ समय पहले तक इस प्रकार की खबरें मिल रही थीं कि देश में कोयले का उत्पादन लगातार घट रहा है।लेकिन अगस्त 2022 में भारत में कोयले का उत्पादन बढ़कर 58.33 मिलियन टन हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 53.88 मिलियन टन से 8.2 प्रतिशत अधिक है।
कोयला मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के साथ-साथ अन्य कैप्टिव खानों ने क्रमश: 46.22 मिलियन टन और 8.02 मिलियन टन का उत्पादन करके क्रमश: 8.49 और 27.06 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
अगस्त 2021 में दर्ज किए गए 60.18 मिलियन टन की तुलना में अगस्त 2022 में कोयला प्रेषण 5.41 प्रतिशत बढ़कर 63.43 मिलियन टन हो गया।
अगस्त 2022 में, सीआईएल और अन्य कैप्टिव खानों ने क्रमश: 51.12 मिलियन टन और 8.28 मिलियन टन कोयले को भेजकर 5.11 प्रतिशत और 26.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
बिजली की बढ़ती मांग के कारण पिछले वर्ष की इसी अवधि में 48.80 मिलियन टन की तुलना में अगस्त 2022 के दौरान बिजली उपयोगिताओं का प्रेषण 10.84 प्रतिशत बढ़कर 54.09 मिलियन टन हो गया।
अगस्त 2022 में कुल बिजली उत्पादन, अगस्त 2021 में उत्पन्न बिजली की तुलना में 3.14 प्रतिशत अधिक रहा है।
–आईएएनएस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.