Biotin Rich Foods: बालों को हेल्दी रखने के लिए अच्छी डाइट लेना बहुत जरूरी हैं. अगर शरीर को सही पोषक तत्व और पोषण मिले, तो उसका तेज चेहरे पर नजर आता है. त्वचा के स्वास्थ्य के लिए ऐसा ही एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है बायोटिन. यह एक ऐसा बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन है, जो जीवंत और चमकदार त्वचा बनाए रखने में काफी अहम भूमिका निभाता है.
बाल, त्वचा और नाखून को हेल्दी रखने के लिए कुछ जरूरी विटामिन की जरूरत होती है, वो बायोटिन या विटामिन बी7 होता है. जो साबुत अनाज, नट्स, बीजों, पालक, चावल और केले में पाया जाता है. बालों और स्किन की केयर के लिए बायोटिन तेजी से प्रयोग हो रहा है. शरीर में बायोटिन की कमी होने पर बाल काफी पतले हो जाते हैं और चेहरे पर रैशेज नजर आने लगते हैं.
बायोटिन क्या है ?
बायोटिन एक तरह से पानी में घुलनशील विटामिन बी है, जो हमारे शरीर को एक साथ कई सारे फायदा करता है, जैसे- बालों को मजबूत बनाएं, धूप, डस्ट और पॉल्यूशन से बचाव करता है और इसके साथ ही चमकदार भी बनाता है. हेयरफॉल, पतले और ड्राई हेयर की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को तो जरूर बायोटिन का सेवन करना चाहिए.
बालों को रखे हेल्दी
बालों की ग्रोथ के लिए बायोटिन का प्रयोग करते हैं. आपके शरीर को क्या-क्या चाहिए, इसके आधार पर अलग-अलग पोषण और विटामिन जरूरी है. इसके साथ ही, विटामिन डी और कैल्शियम आपके बालों को हेल्दी रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं. प्रोटीन और अमीनो एसिड, जो बालों की ग्रोथ के लिए भी महत्वपूर्ण हैं. बायोटिन के साथ बी कॉम्प्लेक्स विटामिन उन प्रोसेस में मदद कर सकते हैं जो किसी कारण से नए बालों के विकास पर असर करते हैं. साथ ही, विटामिन ए, सी और ई शरीर की इंटरनल प्रोसेस के जरिए आपके बालों को हेल्दी रखने में हेल्प करते हैं.
बायोटिन की भूमिका
बालों की हेल्थ के लिए बायोटिन के इस्तेमाल पर अक्सर जोर दिया जाता है. बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने और बालों के झड़ने को रोकने के लिए जरूरी है. हालांकि, बायोटिन शरीर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बायोटिन मुख्य रूप से केराटिन को बढ़ावा देने में मदद करता है और कोलेजन को जोड़ने में मदद कर सकता है, जो मजबूत और हेल्दी बालों को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है. विटामिन ए, सी, डी, और ई, जिंक, बी विटामिन, आयरन, बायोटिन, प्रोटीन और जरूरी फैटी एसिड जैसे पोषण की कमी से बालों की ग्रोथ को धीमा कर सकता है और झड़ने का कारण बन सकता है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.