Bharat Express

Food Safety Tips: सुरक्षित भोजन और बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार ने जारी किए ये जरूरी टिप्स, आज से ही करें फॉलो

अपने घर में खाद्य सुरक्षा बनाए रखने के लिए आपको इन बातों को फॉलो करने की जरूरत है ताकि आप अपने बच्चों समेत घर वालों को फूड पॉइजनिंग से बचा सकें.

Food Safety Tips

Food Safety Tips

Food Safety Tips: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस, जिसे हर साल 7 जून को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद फूड सुरक्षा के बारे में फूड उत्पादक, उपभोक्ता और सरकार को जागरूक करना है. आजकल खानपान की आदतें बेहद खराब हो गई हैं, जिससे गंभीर बीमारियों में भी इजाफा हुआ है. WHO के मुताबित, इस वर्ष की थीम खाद्य सुरक्षा के प्रति सचेत रहने के महत्व को बताती है. अपने घर में खाद्य सुरक्षा बनाए रखने के लिए आपको इन बातों को फॉलो करने की जरूरत है ताकि आप अपने बच्चों समेत घर वालों को फूड पॉइजनिंग से बचा सकें.

साफ-सफाई का ध्यान रखें

  • खाने को छूने से पहले और खाना बनाते समय बार-बार अपने हाथ धोएं
  • बाथरूम जाने के बाद अपने हाथ धोएं
  • किचन में सभी सरफेस और बर्तन को अच्छी तरह से  धोएं और साफ करें, जो भी खाना बनाते समय इस्तेमाल होते हैं.
  • किचन एरिया और खाने को कीड़ों, कीट और अन्य जानवर से बचाएं.

कच्चे और पके हुए खाने को अलग-अलग रखें

  • सबसे पहले तो कच्चे मीट, मांस और सीफूड को बाकी खानों से अलग रखें.
  • कच्चे फूड के लिए इस्तेमाल हुए उपकरणों और बर्तन जैसे चाकू, कटिंग बोर्ड आदि को अलग रखें और अच्छे से साफ करते रहें.
  • खाने और पके खाने को अलग करने के लिए फूड को कंटेनर्स में स्टोर करें.

अच्छे से पकाएं खाना

  • खाने को अच्छे से पकाएं. खासकर कि मीट, चिकन, अंडे और सीफूड को.
  • सूप और स्ट्यू को अच्छे से 70 डिग्री सेल्सियस तापमान तक उबालें.
  • वहीं मीट और चिकन बनाते समय ध्यान रखें कि उनका जूस गुलाबी न रहे बल्कि अच्छे से क्लियर हो जाए.
  • खाने को दोबारा गर्म करते समय अच्छ से गर्म करें.

ये भी पढ़ें: क्या है Hydration Therapy जिसे ले रहे Arjun Kapoor, वजन कम करने से लेकर चेहरे पर निखार तक के लिए चढ़वा रहे हैं ड्रिप

 खाने को सुरक्षित सामान्य तापमान पर रखें

  • पके हुए खाने को दो घंटे से ज्यादा रूम तापमान पर न रखें.
  • सभी पके हुए और ऐसे खाने को रेफ्रिजेरेट करें जो खराब हो सकता है.
  • सर्व करने से पहले पके हुए खाने को अच्छे से गर्म करें.
  • खाने को रेफ्रिजेरेटर में भी बहुत लंबे समय तक स्टोर न करें.
  • फ्रोजन फूड को रूम तापमान पर न पिघलाएं.

सुरक्षित पानी और रॉ मेटेरियल इस्तेमाल करें

  • शुद्ध और सुरक्षित पानी इस्तेमाल करें या फिर पानी को शुद्ध करें.
  • हमेशा ताजा खाना ही चुनें.
  • सेफ्टी के लिए प्रोसेस्ड फूड ही चुनें.
  • खाने से पहले सब्जी और फलों को अच्छे से धोएं.
  • एक्सपायरी तारीख के बाद खाने को इस्तेमाल न करें.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read