सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया
Health Tips: ये तो सभी जानते हैं कि भारत के कई हिस्से ऐसे हैं जहां पर चावल को मुख्य भोजन माना जाता है. हालांकि लोग चावल को पका कर ही खाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें चावल को कच्चा खाना अधिक फायदेमंद बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि कच्चे चावल में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाता है और कब्ज से बचाता है तो वहीं एक्सपर्ट ये भी कह रहे हैं कि उबले चावल में उबलने के कारण पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कच्चे चावल को बनाने के लिए, सामान्य धान को कूटा जाता है. दूसरी ओर, उबले चावल बनाने के लिए, पूरे धान को उबाला जाता है और फिर सुखाकर कूटा जाता है. कच्चे चावल को पकाने में अधिक समय लगता है और यह अधिक पानी सोखता है, जबकि उबला चावल कम पानी सोखता है. बता दें कि कच्चे और उबले चावल दोनों ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होते हैं.
ये भी पढ़ें-क्या आपने सुना है चीन की खुफिया एजेंसी का नाम, जानें क्या हैं इसकी शक्तियां और क्यों छुपती है दुनिया से?
एक्सपर्ट कहते हैं कि कच्चे चावल में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाता है और कब्ज से बचाता है. कच्चा चावल खाने से वजन कम होता है क्योंकि इसमें कैलोरी कम होती है. कच्चे चावल में मौजूद फाइबर ब्लड शुगर को भी नियंत्रित रखता है. वहीं, कच्चे चावल में पोटैशियम की भरपूर मात्रा होती है, जो दिल को स्वस्थ रखता है. कच्चे चावल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो कैंसर से बचाव करते हैं. कच्चे चावल में पाए जाने वाले विटामिन और मिनिरल त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं. कच्चे चावल में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है. वहीं, कच्चे चावल में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भी भरपूर होती है जो शरीर को मजबूत बनाती है.
मालूम हो कि जिन लोगों को पाचन संबंधी कोई समस्या नहीं है, उनके लिए उबले हुए चावल सेहतमंद हो सकते हैं लेकिन जिन लोगों को पाचन संबंधी कोई समस्या है, वे कच्चे चावल का सेवन कर सकते हैं. उबले और कच्चे चावल दोनों को संतुलित आहार में शामिल किया जा सकता है. उबले चावल खाने से पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है. यह चावल ब्लड शुगर को भी नियंत्रित रखता है. उबले हुए चावल में फाइबर होता है, जो शरीर को डिटॉक्स करता है. इन फायदों को देखते हुए उबले चावल का सेवन करना भी उचित माना जाता है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.