Bharat Express

वायरल फीवर होने पर नहाना चाहिए या नहीं? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर

Should One Take Bath During Fever: बुखार में नहाना चाहिए या नहीं? तो आइए जानते हैें कि डॉक्टर इस विषय पर क्या सलाह देते हैं…

Should One Take Bath During Fever

Should One Take Bath During Fever

Should One Take Bath During Fever: वायरल फीवर होने पर लोग अक्सर नहाना बंद कर देते हैं. ज्यादातर लोग बुखार के दौरान नहाने को हानिकारक मानते हैं. उनका मानना है कि इससे उनकी सेहत और खराब हो सकती है और बुखार ज्यादा बढ़ सकता है. हालाँकि जब मौसम बदलता है तो सर्दी-खांसी और बुखार होना आम बात है. मौसम बदलने पर भी वायरल बुखार का खतरा अधिक रहता है. ऐसे में खुद पर विशेष ध्यान देना जरूरी है. जिन लोगों की इम्युनिटी मजबूत रहती है उन्हें बीमारी बहुत कम होती है. कुछ लोग बुखार होने पर भी नहाना पसंद करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बुखार में नहाना चाहिए या नहीं? तो आइए जानते हैें कि डॉक्टर इस विषय पर क्या सलाह देते हैं.

बार-बार क्यों होता है वायरल बुखार (Should One Take Bath During Fever)

बरसात के मौसम में वायरल फिवर के मामले काफी हद तक बढ़ जाते हैं. यह बुखार अगर किसी एक व्यक्ति को है तो दूसरे को भी आसानी से हो जाता है. अगर बुखार एक बार किसी को हो जाता है तो उसे बार-बार बुखार आता रहता है. वहीं जिस व्यक्ति की इम्युनिटी कमजोर होती है उसे बार-बार वायरल फीवर का खतरा रखता है. खासकर यह बच्चों और बूढ़ों को अधिक होता है और उन्हें अंदर से कमजोर बना देता है. एक बार यह वायरस किसी व्यक्ति के शरीर में चला गया तो यह दूसरे बॉडी में म्यूटेंट कर जाता है और पूरा चांस रहता है की उसे दोबारा भी बुखार हो.

यह भी पढ़ें : Evening Snacks: शाम की चाय के साथ खाना है कुछ टेस्टी? ट्राई करें ये मजेदार स्नैक्स

बुखार में नहाना चाहिए या नहीं? (Should One Take Bath During Fever)

डॉक्टर का कहना है कि बुखार में किसी भी तरह का नियम नहीं है कि उसमें नहाना ही चाहिए या नहीं नहाना चाहिए. बल्कि वे कहते हैं कि बुखार में नहाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है. दरअसल, बुखार आने पर मरीज के शरीर का तापमान बढ़ जाता है और उसे कमजोरी सी महसूस होती है और शरीर में दर्द होता है. ऐसे में मरीज को नहाने का मन नहीं करता है. हालाँकि छोटे बच्चों में वायरल बुखार जानलेवा नहीं होता है और यह बीमारी लगभग एक सप्ताह के बाद अपने आप ठीक हो जाती है. बच्चों को वायरल बुखार में नहाना  उनके शरीर के तापमान को कम कर देता है. इससे बुखार उतरने में मदद मिलती है. जब बच्चे का शरीर साफ और हल्का होगा तो वायरल बुखार खुद जल्दी ठीक हो जाता है. नहाना है या नहीं यह आप पर डिपेंड करता है क्योंकि नहाने से आपका शरीर हल्का और फ्रेश लगता है, जिसकी वजह से आप स्वस्थ महसूस करते हैं.

Also Read