Bharat Express

हर दिन मोबाईल पर घंटों समय बिताने से पास की नजर हो सकती है कमजोर, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Screen Use Can Increase Risk of Myopia: आजकल लोगों के पास हमेशा मोबाइल रहता है और हमेशा वह इसमें चिपके रहते हैं. लेकिन एक रिसर्च में कहा गया है कि यदि 1 घंटे भी आप रोजाना डिजिटल स्क्रीन पर अपना समय बिताते हैं तो इससे 21 प्रतिशत तक मायोपिया की बीमारी होने का खतरा.

disadvantages of screen time

स्क्रीन टाइम के नुकसान

Digital Screen Time: यदि आपको मोबाइल पर चिपके रहने की आदत है तो सतर्क हो जाएं क्योंकि हाल ही में एक रिसर्च में दावा किया गया है कि 1 घंटे की डिजिटल स्क्रीन पर चिपके रहने की आदत है तो इससे मायोपिया की बीमारी हो जाएगी. मायोपिया आंखों की गंभीर बीमारी है जिसमें नजदीक की चीजें दिखाई नहीं देती. अगर आप अखबार पढ़ रहे हैं तो आपको आंखों से बिना चश्मे के पढ़ना मुश्किल हो जाएगा. जामा ओपन नेटवर्क में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक यदि आप रोज एक घंटे डिजिटल स्क्रीन पर अपना समय बिताते हैं तो और इस समय में धीरे-धीरे वृद्धि करते हैं तो इससे आंखों में मायोपिया बीमारी का जोखिम 21 प्रतिशत तक अधिक हो जाएगा.

साढ़े तीन लाख लोगों पर अध्ययन

हाल ही में एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलाया हुआ है, जिससे पता चलता है कि रोजाना 1 घंटे से कम समय तक संपर्क में रहने पर कोई खतरा नहीं है. लेकिन, 4 घंटे तक संपर्क बढ़ने पर खतरा बढ़ जाता है.” शोधकर्ताओं ने कहा, “ये निष्कर्ष चिकित्सकों और शोधकर्ताओं को मायोपिया के जोखिम के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं.”डिजिटल स्क्रीन के बढ़ते उपयोग के कारण निकट दृष्टि दोष के मामलों में वृद्धि हुई है. टीम ने 45 जांचों से प्राप्त आंकड़ों की समीक्षा की, जिसमें बच्चों से लेकर युवा वयस्कों तक 3.35 लाख से अधिक प्रतिभागियों में स्क्रीन समय और निकट दृष्टि दोष के बीच संबंध को देखा गया.

1-4 घंटे तक स्क्रीन पर समय बिताने से बढ़ सकता है जोखिम

शोधकर्ताओं ने कहा कि 1-4 घंटे तक स्क्रीन पर समय बिताने से जोखिम काफी बढ़ जाता है और फिर धीरे-धीरे बढ़ता जाता है. हालांकि, 1 घंटे से कम समय तक संपर्क में रहने से कोई संबंध नहीं पाया गया, जो संभावित सुरक्षा सीमा का सुझाव देता है. लेखकों का कहना है कि ये निष्कर्ष “मायोपिया महामारी” से निपटने वाले चिकित्सकों को मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बदलते मौसम में बार-बार हो रहे हैं बीमार, आज से करें सिर्फ ये 3 काम, इन छोटे उपायों से आप पूरी तरह रहेंगे फिट

कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है

हाल ही में, भारत में विशेषज्ञों ने बात की कि तकनीक और मोबाइल जैसे गैजेट्स, छात्रों, माता-पिता और शिक्षकों के लिए परीक्षा के समय बड़ी समस्या बन गए हैं. ज़्यादा देर तक स्क्रीन देखने से दिमाग की सोचने-समझने की शक्ति पर असर पड़ता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ध्यान कम हो जाता है और लंबे समय तक स्क्रीन देखते हुए अक्सर लोग बिस्तर या सोफे पर गलत तरीके से बैठे रहते हैं. इससे विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जिसमें मोटापा, शरीर में दर्द, रीढ़ की हड्डी की समस्याएं और पीठ दर्द भी शामिल है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read