Bharat Express

बदलते मौसम में बार-बार हो रहे हैं बीमार, आज से करें सिर्फ ये 3 काम, इन छोटे उपायों से आप पूरी तरह रहेंगे फिट

Changing Weather Health Tips: फरवरी के अंत में ठंड कम हो रही है, जिससे लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इस वजह से सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. बदलते मौसम में भी स्वस्थ रहने के लिए यहां बताए तीन काम जरूर करें.

Changing Weather Disease

बदलते मौसम में करें सिर्फ तीन काम

Changing Weather Health Tips: फरवरी का महीना खत्म होने वाला है और इसी के साथ ठंड भी अब धीरे-धीरे काफी कम हो गई है. बदलते मौसम में अक्सर लोग लापरवाही बरतते हैं. सुबह और शाम में ठंड हो रही है तो दोपहर को पसीना छूटने लगा है. इस वजह से काफी लोग स्वेटर पहनना बंद कर दिए हैं. इससे लोग सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, गले में खराश की समस्या से परेशान भी हो रहे हैं. बदलते मौसम का हमारे शरीर पर प्रभाव पड़ता है और ऐसे समय में खास सावधानी बरती जानी चाहिए. ऐसे में अगर आप बदलते मौसम में स्वस्थ रहना चाहते हैं तो कुछ सिंपल घरेलू उपाय से शारीरिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.

बदलते मौसम में स्वस्थ रहने के टिप्स

मार्च के महीने में सेहत को लेकर कुछ खास बातों का जरूर ध्यान रखें जैसे योग करें. गुनगुना पानी पिएं. अभी से ही फ्रिज का पानी ना पिएं वरना बीमार हो सकते हैं. हर्बल टी पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी. आप विटामिन सी युक्त चीजों का भी खूब सेवन करें.

योग और मेडिटेशन को करें शामिल

योग दर्शन के मूल ग्रंथ पतंजलि योगसूत्र के अनुसार, हमारा अस्तित्व पर्यावरण में बदलाव को महसूस करने की क्षमता पर निर्भर करता है, इसलिए परिवर्तन काल में योग को आत्मसात करना चाहिए. नियमित योग और मेडिटेशन को दिनचर्या में शामिल करना सही होता है. दरअसल, मौसम के बदलने के साथ खासी एवं फेफड़ों से संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इससे निपटने के लिए योगासन की सलाह दी जाती है.

7 से 8 गिलास पानी पीए

दूसरा अहम उपाय जल से जुड़ा है. दिन भर में 7 से 8 गिलास पानी पीने की सलाह अक्सर विशेषज्ञ देते हैं. इससे डिहाइड्रेशन नहीं होता. पाचन में मदद करता है और शरीर से टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकाल फेंकता है. एक और खास बात शरीर के तापमान को भी नियंत्रित करता है.

यह भी पढ़ें: घी और शहद को एक साथ खाने से क्यों करते हैं मना? यहां जानिए हैरान कर देने वाले कारण

हर्बल टी का करें सेवन

तीसरा बहुत आम सा और खास उपाय है क्योंकि मौसम में बदलाव अपने साथ बहुत सारी बीमारियां साथ लाता है, इसलिए हर्बल चाय को दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी जाती है. वैसे भी ये हमारी दादी मां के नुस्खों में शामिल रहते हैं. हर्बल टी अगर ताजा तुलसी के पत्तों, अदरक से बनी हो तो फायदा जबरदस्त होता है.

डॉक्टर से लें सलाह

एक तरफ शरीर में गर्मी बढ़ रही होती है तो दूसरी तरफ वातावरण में नमी है. सबके लिए सजग होने का समय है. खास तौर से बुजुर्गों और बच्चों में बदलते मौसम का असर ज्यादा देखने को मिलता है. जरा-सी लापरवाही आपको बीमारियों के जाल में फंसा सकती है. ये तो है सीजन ट्रांजिशन की तैयारी. फिर भी बुखार हो जाए, गले में खराश हो या फिर शारीरिक दिक्कत हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read