City of Tea In India
City of Tea In India: इंडिया में ज्यातर लोग चाय के शौकीन होते हैं. उन्हें सुबह उठते ही चाय, काम करते समय चाय की ज़रूरत पड़ जाती है. चाय के शौकीन हर मोहल्ले में देखने को मिल जाएंगे. भारत में चाय सबसे लोकप्रिय पेय है क्योंकि यहां के लोग चाय के दिवाने है. इस समय भारत में 7,000 शहर हैं. हर शहर की एक अलग कहानी और इतिहास है. कई शहरों का अपना खान-पान है, तो कई शहर अपनी संस्कृति और पहचान के लिए जाने जाते हैं. अगर आप चाय के शौकीन हैं तो आपको भारत के इस चाय शहर के बारे में जरूर जानना चाहिए. आपको इस शहर के बारे में सुनना उतना ही पसंद आएगा जितना आपको चाय पसंद है. आइए जानते हैं उस शहर का नाम…
ये शहर हैं ‘चाय की नगरी’ (City of Tea In India)
अगर आप नेचर के करीब रहना चाहते हैं तो आपको इस शहर को घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए, इस शहर की खूबसूरती में आप अपने काम का सारा तनाव भूल जाएंगे और यकीनन यहीं बस जाने की चाह होगी. आपको बता दें कि यह शहर भारत के असम राज्य में स्थित है. असम राज्य के डिब्रूगढ़ शहर को “चाय का शहर” का भी कहा जाता है, जो अपनी स्वादिष्ट चाय के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है.
यह भी पढ़ें : Coronavirus ही नहीं…अगर आपको हुईं ये बीमारियां तो खो देंगे सूंघने की क्षमता, इसलिए जान लीजिए बचाव के तरीके
चाय का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन (City of Tea In India)
आपको बता दें कि असम के शहर डिब्रूगढ़ में सबसे ज्यादा चाय का उत्पादन होता है. इस शहर की चाय भी सबसे स्वादिष्ट मानी जाती है. यहां लोग दूर-दूर से घूमने और चाय को लेने आते हैं. इसके अलावा टूरिस्ट यहां से चाय खरीदकर देश-विदेश ले जाते हैं. आपको इस जगह को घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए, यहां एक खूबसूरत चाय का बागान भी है जहां आप बेहद खूबसूरत और शानदार तस्वीरें ले सकते हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.