World Ovarian Cancer Day 2024
World Ovarian Cancer Day 2024: दुनियाभर की सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है कैंसर, जिसके कारण दुनियाभर में लाखों लोग अपनी जान गवां देते हैं. वैसे तो कैंसर कई तरह का होता है, इनमें स्तन कैंसर, लंग्स कैंसर, प्रोस्टेड कैंसर, गर्भाशय कैंसर आदि शामिल हैं. इन्हीं में से एक है ओवेरियन कैंसर जो महिलाओं में काफी कॉमन है. इसी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 8 मई यानी के दिन ओवेरियन कैंसर डे मनाया जाता है. चलिए जानते है क्या ओवेरियन कैंसर, इसके लक्षण पहली बार कब मनाया गया था आदि थोड़ा डिटेल्स में…
ओवेरियन कैंसर दिवस कब मनाया गया था
दरअसल विश्व ओवेरियन कैंसर दिवस की शुरुआत साल 2013 में हुई थी. जिसे चैरिटी संगठन ‘टारगेट ओवेरियन कैंसर’ मनाया गया था. यहीं नहीं Target ovarian cancer रोग ही नहीं बल्कि जो भी महिला ओवरियन कैंसर से जूझ रही हैं उनको आर्थिक व अन्य प्रकार से मदद भी करता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को ओवेरियन कैंसर के प्रति जागरूक करना है.
विश्व ओवेरियन कैंसर दिवस 2024 थीम
गौरतलब है कि इस बार विश्व ओवेरियन कैंसर दिवस 2024 की थीम ‘कोई महिला पीछे न छूटे’ (No Woman Left Behind) है.
ओवेरियन कैंसर महिलाओं के लिए बढ़ता खतरा
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ओवेरियन कैंसर तब होता है जब आपके अंडाशय या फैलोपियन ट्यूब में असामान्य कोशिकाएं बढ़ने लगती है और नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं. यह अंडाशय यानी ओवरी से शुरू होता है. ओवेरियन कैंसर के लक्षण अक्सर जल्दी नजर नहीं आते, ऐसे में कई बार महिलाएं शरीर में पनप रही इस गंभीर बीमारी को भांप नहीं पाती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ओवेरियन कैंसर होता है तो यह आमतौर पर आपके पेल्विस से आपके लिम्फ नोड्स, पेट, आंत, पेट, छाती या लिवर तक फैल सकता है.
ओवेरियन कैंसर के क्या हैं लक्षण (Ovarian Cancer Symptoms)
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोई भी लक्षण पता लगने से पहले ही ओवेरियन कैंसर विकसित हो सकता है और पूरे पेट में फैल सकता है. इसके अलावा इसका जल्दी पता लगा पाना भी मुश्किल हो सकता है. आपको बता दें कि इसके लक्षणों में पेल्विक और एब्डोमिनल पेन, खाने पर जल्दी पेट भर जाना और जल्दी भूख लगना, वजाइनल डिस्चार्ज, एब्डोमिनल ब्लीडिंग, कब्ज, बार-बार यूरिनेशन की समस्या हो सकती है…
क्यों बढ़ता है ओवेरियन कैंसर का खतरा
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ओवेरियन कैंसर होने के कई कारण हैं. आमतौर पर यह सबसे ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी की कमी और खराब लाइफस्टाइल के कारण होता है. इसके अलावा मोटापे और फैमिली हिस्ट्री के कारण भी ओवेरियन कैंसर हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम और ओवरी सिस्ट के कारण भी इसका खतरा बढ़ता है.
-भारत एक्सप्रेस