Bharat Express

Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के 10 लोगों की मौत

यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बोलेरो हादसे का शिकार हो गई. बोलेरो और बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई.

Mahakumbh 2025

Maha Kumbh Mela 2025: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बोलेरो हादसे का शिकार हो गई. बोलेरो और बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं. सभी कोरबा जिले से श्रद्धालु संगम स्नान करने के लिए जा रहे थे.

हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में रात ढाई बजे हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया. पूरी बोलेरो पिचक गई. सभी मृतक बोलेरो में सवार थे. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सभी मृतक छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे.

Maha Kumbh Mela

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ क्षेत्र में अनंत श्री विभूषित श्रोत्रीय महामंडलेश्वर 1008 श्री स्वामी सद्गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती जी महराज ने अडानी समूह के प्रयासों को सराहा

सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में कराया गया भर्ती 

बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में जा रहे थे. हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे. सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read