
Mahakumbh 2025: अदाणी समूह द्वारा महाकुंभ क्षेत्र में सेवा कार्यों का अनंत श्री विभूषित श्रोत्रीय महामंडलेश्वर 1008 श्री स्वामी सद्गुरु स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी महराज श्री पंच दश नाम जूना अखाड़ा श्री राम क्षेत्र महा संस्थानम दक्षिण कन्नड़, कर्नाटक ने प्रशंसा किया एवं साधुवाद दिया है.
महाकुंभ में अदाणी समूह द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी अदाणी द्वारा इस्कान के सहयोग से चलाए जा रहे महाप्रसाद के लिए उनका अभिनंदन किया. उन्होंने कहा अदाणी समूह द्वारा इस महाकुंभ में जो भोजन की सेवा की जा रही वह सबसे बड़ी सेवा है.
लाखों लोगों के लिए दिन रात भोजन की यह सेवा निःसंदेह प्रशंसनीय है. अदाणी द्वारा इस्कान के सहयोग से जारी महाप्रसाद से लाखों लोग संतुष्ट हुए. ज्ञातव्य है कि मेला क्षेत्र में अदाणी और इस्कॉन मिलकर प्रतिदिन 1 लाख से ज्यादा लोगों के लिए महाप्रसाद का वितरण कर रहे हैं. यह महाप्रसाद, मेला क्षेत्र में स्थित इस्कॉन की 3 रसोईयों में बनाया जा रहा है और 40 से भी ज्यादा स्थानों पर वितरित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: विदेशी सैलानियों ने भारतीय संस्कृति और महाकुंभ की व्यवस्थाओं का गहराई से किया अध्ययन
ज्ञातव्य है कि अदाणी समहू महाकुंभ के शुरुआती दिनों से ही इस्कॉन के साथ मिल कर प्रतिदिन 1 लाख से ऊपर लोगों में महाप्रसाद का वितरण कर रहा है. यह सेवा महाकुंभ मेला जारी रहने तक चलती रहेगी. इसके अतिरिक्त गीता प्रेस के सहयोग से मुफ्त करोड़ आरती संग्रह घर घर पहुँचा है. 4 दर्जन से ऊपर जो गोल्फ कार्ट चलाए गए हैं उससे श्रद्धालुओं को स्नान आदि में सहूलियत हुई है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.