
संगम में स्नान करते सपा प्रमुख अखिलेश यादव. इस दौरान उन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य भी दिया.
Prayagraj Maha Kumbh Mela 2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आज महाकुंभ के संगम में डुबकी लगाई. वे दोपहर में प्रयागराज पहुंचे. कुछ ही देर बाद प्रयाग से गंगा में डुबकी लगाते अखिलेश की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसके बाद उन्होंने सत्ताधारी दल भाजपा पर निशाना साधा. कहा- भाजपा वाले सहनशीलता से महाकुंभ में स्नान करें, वाटर स्पोर्ट्स न बनाएं.
#WATCH समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
(सोर्स: समाजवादी पार्टी) https://t.co/VNrlJgWBiL pic.twitter.com/oT7wK8o0QM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
अखिलेश यादव ने कहा, “मैं आज महाकुंभ में स्नान करके जा रहा हूं. मैंने 11 डुबकियां लगाई हैं. आज महाकुंभ का सकारात्मक संदेश होना चाहिए. मैंने पहले हरिद्वार में स्नान किया था और आज मुझे संगम में स्नान करने का मौका मिला है. हमारा संकल्प यही है कि सद्भावना और सहनशीलता बनी रहे और स्नान सहनशीलता के साथ होना चाहिए. मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है कि बुज़ुर्ग महिलाएं और पुरुष दूर स्थानों से पैदल चलकर महाकुंभ में आ रहे हैं, लेकिन अगर सरकार महाकुंभ में हज़ारों करोड़ रुपए खर्च कर रही है तो बुज़ुर्गों के लिए कोई ऐसी व्यवस्था ज़रूर होनी चाहिए थी, जिससे उन्हें ज़्यादा पैदल नहीं चलना पड़े.”
समाजवादी पार्टी के एक नेता ने बताया कि अखिलेश यादव अपने दिवंगत पिता मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे. कुंभनगरी में कुछ दिनों पहले ही मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा स्थापित की गई थी. वहां सपा के कार्यकर्ता माल्यार्पण करते नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav arrives in Prayagraj pic.twitter.com/cSqHwYzJFZ
— ANI (@ANI) January 26, 2025
बता दें कि 29 तारीख को मौनी अमावस्या है, उस दिन दूसरा अमृत स्नान होगा, इसलिए इन दिनों तीर्थनगरी प्रयागराज में भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. सरकारी अनुमान है कि अब तक 11.47 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रयाग में पवित्र डुबकी लगा ली है.
कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी मंत्रियों ने भी पवित्र गंगाजल से स्नान किया था.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.