Bollywood Iconic Film: हम सभी जानते हैं कि पुराने समय में फिल्मों की शूटिंग और प्रोडक्शन में काफी समय लगता था. लेकिन ‘लव एंड गॉड’ (Love and God) फिल्म की कहानी कुछ अलग है. जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इसे बनने में पूरे 23 साल का वक्त लगा. आप बिलकुल सही पढ़ रहे हैं इस फिल्म को बनने में इतना लंबा वक़्त लगा था. बता दें, ये फिल्म लैला मजनूं की फेमस लव स्टोरी पर बेस्ड थी और इसे के. आसिफ ने डायरेक्ट किया था, जो फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे.
एक्टर गुरुदत्त का हो गया था निधन (Bollywood Iconic Film)
1963 में ‘लव एंड गॉड’ की शूटिंग शुरू हुई थी. फिल्म में गुरुदत्त को मजनूं का किरदार निभाना था, लेकिन 1964 में अचानक गुरुदत्त का निधन हो गया और फिल्म का काम रुक गया. इसके बाद फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.
पत्नी ने लिया फिल्म को पूरा करने का जिम्मा
1970 में के. आसिफ ने इस फिल्म पर फिर से काम शुरू किया और इस बार संजीव कुमार को मजनूं के रोल के लिए साइन किया. लेकिन दुर्भाग्यवश मार्च 1971 में के. आसिफ का भी निधन हो गया. फिल्म फिर से अधूरी रह गई. इसके करीब 15 साल के बाद के. आसिफ की पत्नी अख्तर आसिफ ने फैसला किया कि वह इस फिल्म को पूरा करेंगी और रिलीज करेंगी.
फिल्म का अंत और रिलीज (Bollywood Iconic Film)
अख्तर आसिफ ने प्रोड्यूसर डायरेक्टर केसी बोकाड़िया की मदद से फिल्म को पूरा किया और ये फिल्म 27 मई 1986 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हालांकि, इससे पहले 1985 में संजीव कुमार का भी निधन हो चुका था. तो कुछ इस तरह ‘लव एंड गॉड’ एक ऐसी फिल्म बन गई जो पूरी होने से पहले ही कई महान कलाकारों की मौत का शिकार हो गई. लेकिन आज भी इस फिल्म को आइकॉनिक फिल्म कहा जाता है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.