मकर वार्षिक राशिफल 2023
Capricorn Horoscope 2023: नए साल 2023 में मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा. व्यापार में लाभ से लेकर करियर और शिक्षा के मामले में आने वाला वर्ष इनके लिए क्या खास लेकर आएगा देखें मकर राशि का वार्षिक राशिफल 2023.
जनवरी से लेकर मार्च तक बन सकते हैं ये काम (Capricorn Horoscope 2023)
साल की शुरुआत में मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव देखने को मिलेगा. हालांकि इस राशि पर शनि का शुभ प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. इसका असर इस राशि वालों के व्यापार और करियर में भी दिखेगा. ज्योतिष के अनुसार नए साल के शुरुआती 3 महीनों में अविवाहितों के विवाह के योग बन सकते हैं.
इसके अलावा इनके परिवार में भी सामंजस्य देखने को मिलेगा. अगर व्यापार में इन्होंने किसी तरह का कोई लक्ष्य निर्धारित किया है तो उस लक्ष्य तक भी पहुंचने में सफलता प्राप्त करेंगे. वहीं साल के मध्य में जीवन में कुछ संघर्ष देखने को मिल सकता है. लेकिन उसमें भी अपने मजबूत मानसिक क्षमता के कारण यह दृढ़ता से खड़े रहेंगे.
अप्रैल से जून के बीच मिलेगा यह लाभ (Capricorn Horoscope 2023)
अप्रैल से जून के बीच इस राशि वालों की सुख सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है. इसके अलावा इस दौरान इनके जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं होंगी, जिससे इनकी प्रसन्नता बनी रहेगी. व्यक्तिगत मामलों में यह रुचि रख सकते हैं. वही प्रशासनिक मामलों में भी इन्हें कामयाबी मिलने की उम्मीद है.
जुलाई से सितंबर के बीच रहें सतर्क (Capricorn Horoscope 2023)
जुलाई से सितंबर के बीच का समय इनके लिए थोड़ा सा कठिन हो सकता है. इस दौरान इनको अपने सूझ-बूझ से आगे बढ़ना होगा. भावनात्मक रूप से भी इन्हें स्वयं पर नियंत्रण रखना होगा. इस दौरान खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं खानपान में भी इन्हें कुछ सतर्कता बरतनी होगी.
अक्टूबर से दिसंबर के बीच (Capricorn Horoscope 2023)
अक्टूबर से दिसंबर के बीच इनके और परिवार के बीच संबंधों में कुछ खटास आ सकती है. इस दौरान आमदनी बढ़ने के बावजूद खर्चे भी बढ़े रहेंगे. इसके अलावा निजी तौर पर भी कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान अगर यह कोई नया व्यापार शुरू करते हैं तो उसमें सफलता मिलने की उम्मीद है. नए साल में जल्द किसी पर विश्वास करने से बचना चाहिए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.