Bharat Express

Eid Al Fitr 2023: देश में दिखा ईद का चांद, कल मनाई जाएगी ईद

Eid Al Fitr 2023: देश के अलग-अलग हिस्सों में चांद दिखाई दिया. लखनऊ, भोपाल, गुवाहाटी के अलावा रांची में भी चांद का हुआ दीदार.

Eid Mubarak 2023

ईद मुबारक

Eid Al Fitr 2023: देश में आज ईद का चांद दिखने के बाद अब कल 22 अप्रैल को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा. इसे लेकर चाँद कमेटियों ने एलान कर दिया है. सऊदी अरब में जहां ईद का चांद देखने के बाद वहां आज ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. वहीं अब भारत में भी आज ईद का चांद दिखने के बाद कल देश में कल ईद मनाई जाएगी.

आज देश के अलग-अलग हिस्सों में चांद दिखाई दिया. लखनऊ, भोपाल, गुवाहाटी के अलावा रांची में भी लोगों को चांद का हुआ दीदार हुआ. अरब देशों में कल ईद का चांद देखे जाने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि भारत में आज शुक्रवार को ईद का चांद देखा जा सकता है. वहीं चांद को देखे जाने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है.

ईद-उल फितर रमजान के अंत का प्रतीक है. त्यौहार को लेकर लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली का कहना है कि आज चांद दिख गया है और कल 22 अप्रैल को देश में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा.

ईद पर बाजारों में दिखी भीड़

ईद की तैयारी को लेकर देश भर के बाजारों में लोगों की भीड़ देखी गई. सेवइयों की दुकानें से लेकर चूड़ी और फल की दुकानों के अलावा कपड़ों की दुकानों पर लोग खरीददारी करते देखे गए. वहीं आज मेहंदी लगाने वालों के पास भी लोगों की भीड़ लगी रही. ईद उल फितर के मौके लोग चांद रात यानी जिस रात चांद दिखाई देता है उसके अगले दिन सुबह ईद की तैयारी करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Eid Al Fitr 2023: सऊदी समेत इन देशों में चांद दिखने के बाद आज मनाई जा रही है ईद, भारत में ईद कल

ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहते हैं

ईद उल फितर का त्योहार प्रेम और आपसी भाईचारे का पर्व है. इसे मीठी ईद कहा जाता है. लोग इस दिन ईदगाह जाकर नमाज अदा करते हैं. जिसके बाद एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी जाती हैं. ईद के मौके पर तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं जिसमें मीठी सेवइयों से लेकर घरों में स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी जाती है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read